Inkhabar

1000-500 के नोट छोड़ मंदिर से 7 बोरी ‘बाल’ ले उड़े चोर

नोटबंदी ने चोरों और डकैतों को किस कदर मारा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने मंदिर में पड़े 500 और 1000 के नोटों को छोड़ दिया और 7 बोरी बाल उठा कर नौ दो ग्यारह हो गए.

Noteban, Human Hair, Mallikarjun Temple, Andhra Pradesh, Thieves, 500 Note, 1000 Note
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2016 09:16:56 IST
हैदराबाद. नोटबंदी ने चोरों और डकैतों को किस कदर मारा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चोरों ने मंदिर में पड़े 500 और 1000 के नोटों को छोड़ दिया और 7 बोरी बाल उठा कर नौ दो ग्यारह हो गए.
 
यह पूरा मामला आंध्रप्रदेश के कुरनूल के श्रीसैलम मंदिर का है. यह मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, इस मंदिर को श्री मल्लिकार्जुन स्वामी का मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर में भक्त मन्नतों के पूरा होने के लिए बाल का चढ़ावा चढ़ाते हैं.
 
घटना बुधवार की रात की है. मंदिर में घुसे चोरों को जब केवल 500 और 1000 के नोट ही दिखे तो वो मजबूरी में 7 बैग भरकर बाल ही ले उड़े. 7 बोरी बाल की कीमत करीब 25 लाख रूपये बताई जा रही है. बाल चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Tags