Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ऐसा क्या था इस फोटो में जिसे देखते ही पति ने दिया पत्नी को तलाक

ऐसा क्या था इस फोटो में जिसे देखते ही पति ने दिया पत्नी को तलाक

अपनी पत्नी को प्यार करने वाले इस पति को आखिर क्या हुआ जो अचानक से दे दिया तलाक. आप इस पूरे मामले को सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे कैसे एक खुशहाल कपल के बीच में नफरत की दीवार आ गई.

Husband, Divorced, Wife, Photo, Relationship, Couple, Partner, Affair
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2016 07:45:20 IST
नई दिल्ली. अपनी पत्नी को प्यार करने वाले इस पति को आखिर क्या हुआ जो अचानक से दे दिया तलाक. आप इस पूरे मामले को सुनेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे कैसे एक खुशहाल कपल के बीच में नफरत की दीवार आ गई.
 
पूरा मामला एक फोटो का है जिसे देखने के बाद पति ने पत्नी को तलाक देने का फैसला किया. ये पूरी कहानी एक महिला का है जिसका पति ज्यादातर काम के सिलसीले में ज्यादातर बाहर रहता था. कंपनी के काम से पति हमेशा बाहर रहता था.
Inkhabar
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन अक्सर कंपनी के काम से ट्रैवलिंग करता रहता था, इसकी वजह से हाल ही में उसे प्रमोशन भी मिला. एक रात को उसने अपनी वाइफ को फोन किया, लेकिन पत्नी ने फोन नहीं उठाया. वह लगातार फोन करता रहा. काफी देर बाद पत्नी ने फोन रिसीव किया और बताया कि वह नहा रही थी.
 
जॉन ने उसे अपनी फोटो भेजने को कहा. वाइफ की फोटो देखकर जॉन काफी खुश था, लेकिन तभी उसे फोटो में कुछ ऐसा दिख गया, जिसकी वजह से उसने डिवोर्स फाइल कर दिया. सोशल साइट्स पर इन दिनों इस महिला की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इस महिला का क्या नाम है, इसकी जानकारी कहीं भी उपलब्ध नहीं है.
 

Tags