Inkhabar

2000 के नोट की फोटो कॉपी से खरीदा बियर

एक ओर जहां मोदी सरकार नोटबंदी से भ्रष्टाचार मिटाने की ताक में है, वहीं दूसरी ओर लोग नए-नए तरीके भी निकाल रहे हैं. मुंबई में एक युवक ने 2000 के नोट की फोटो कॉपी से बियर खरीदी, हालांकि पुलिस ने उसे अरेस्ट भी कर लिया.

2000 Rupee, Photo copy of 2000 Note, Fake Note, Wine Shop, New Currency
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2016 18:07:19 IST
विरार. एक ओर जहां मोदी सरकार नोटबंदी से भ्रष्टाचार मिटाने की ताक में है, वहीं दूसरी ओर लोग नए-नए तरीके भी निकाल रहे हैं. मुंबई में एक युवक ने 2000 के नोट की फोटो कॉपी से बियर खरीदी, हालांकि पुलिस ने उसे अरेस्ट भी कर लिया.
 
दरअसल युवक ने 2000 के नोट की कलर फोटो कॉपी करवाई और रविवार की देर रात विरार पश्चिम की एक वाइन शॉप से दो बियर खरीदी, लेकिन उसकी यह चालाकी काम नहीं आई. बियर शॉप वाले ने जब नोट को ध्यान से देखा तो वह फोटो कॉपी था.
 
जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. युवक विरार पूर्व के मनवेल पाड़ा का रहने वाला है. वह अंधेरी में एक कंपनी में नौकरी करता है. सबसे बड़ी बात कि वह ग्रैजुएट भी है. पुलिस ने उस पर धारा 420, 489 (अ) (ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Tags