Inkhabar

अंबानी के पास नहीं अब सिंघानिया के पास होगी सबसे ऊंची इमारत !

मुंबई. अभी तक देश में सबसे ऊंचे रिहाइशी टावर के मामले में मुंकेश अंबानी के अल्टामाउंट रोड स्थित रिहाइश ऐंटिलिया का नाम आता था. लेकिन लगता है जल्दी ही इस रिकार्ड को सिंघानिया परिवार तोड़ देगा. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने सिंघानिया परिवार की रिहाइशी इमारत जे. के. हाउस की 37 मंजिला इमारत को बनाने को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2015 11:31:07 IST

मुंबई. अभी तक देश में सबसे ऊंचे रिहाइशी टावर के मामले में मुंकेश अंबानी के अल्टामाउंट रोड स्थित रिहाइश ऐंटिलिया का नाम आता था. लेकिन लगता है जल्दी ही इस रिकार्ड को सिंघानिया परिवार तोड़ देगा. दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने सिंघानिया परिवार की रिहाइशी इमारत जे. के. हाउस की 37 मंजिला इमारत को बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है.

इससे पहले इस प्रोजेक्ट को बीएमसी ने प्रॉजेक्ट का बिल्ट अप एरिया मंजूर एफएसआई (फ्लोर स्पेस इंडेक्स) से ज्यादा बताकर तीन साल पहले इसका काम रोक दिया था. इस इमारत की उंचाई 142.56 होगी.

 

Tags