Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ‘गे’ बेटे के लिए मां की मेहनत रंग लाई, जल्द हो सकती है बेटे की शादी

‘गे’ बेटे के लिए मां की मेहनत रंग लाई, जल्द हो सकती है बेटे की शादी

मुंबई. गे बेटे की शादी के लिए एड देने वाली मां की टेंशन कम हो गई है. गे हरीश के लिए एक लड़के का रिश्ता आया है. हरीश की मां उस लड़के को हरीश का दूल्हा बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. इससे पहले 58 साल की हरीश की मां ने पिछले दिनों अखबार […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2015 14:39:00 IST

मुंबई. गे बेटे की शादी के लिए एड देने वाली मां की टेंशन कम हो गई है. गे हरीश के लिए एक लड़के का रिश्ता आया है. हरीश की मां उस लड़के को हरीश का दूल्हा बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. इससे पहले 58 साल की हरीश की मां ने पिछले दिनों अखबार में एड देकर अपने गे बेटे के लिए एक दूल्हे का एड दिया था.

हरीश मंबई में एलजीबीटी कम्यूनिटी में काफी सक्रिय हैं. माना जा रहा है जल्दी ही हरीश शादी कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो यह एलजीबीटी कम्यूनिटी के लिए एक सार्थक पहल होगी.

Tags