Video: कैंची से नहीं बल्कि जलती हुई मोमबत्ती से बाल काटता है ये नाई…
Video: कैंची से नहीं बल्कि जलती हुई मोमबत्ती से बाल काटता है ये नाई…
यह तो आपने कई बार देखा होगा कि जब बाल कटवाने जाते हैं तो नाई कटिंग के लिए कैंची का इस्तेमाल करता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे नाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, यह नाई कटिंग के लिए कभी कैंची से नहीं बल्कि मोमबत्ती का इस्तेमाल करता है.
नई दिल्ली. यह तो आपने कई बार देखा होगा कि जब बाल कटवाने जाते हैं तो नाई कटिंग के लिए कैंची का इस्तेमाल करता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे नाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, यह नाई कटिंग के लिए कभी कैंची से नहीं बल्कि मोमबत्ती का इस्तेमाल करता है.
जी हां, गुलबर्गा के शाहबाद गांव में दशरथ नाम का यह नाई सैलून में आने वाले सभी लोगों के बालों की कटिंग मोमबत्ती की मदद से कर रहा है. सबसे खास बात यह है कि सैलून में आए लोग भी इस तरह की कटिंग से जरा भी परहेज नहीं कर रहें हैं और नाई की इस नई टेक्निक से वो बेहद खुश हैं.
अपनी इस नई टेक्निक के बारे में बताते हुए दशरथ ने बताया कि वो पहले बालों को मोमबत्ती से जलाता है उसके बाद उसे स्टाइल से काटता है. उसका कहना है कि वो लगभग छह साल से इसी तरह से कटिंग कर रहा है.