Inkhabar

यह कंपनी न्यूड फोटो और Sex के बदले में देती है लोन…

नई दिल्ली. आपने अभी तक कई ऐसी लोन कंपनियों के बारे में सुना होगा जो लोन देने के बदले कई तरह के आई डी प्रूफ के साथ अलग-अलग ब्याज दर पर लोगों को लोन देकर फायदा कमाती हैं, लेकिन क्या कभी न्यूड फोटो के बदले लोन के बारे में सुना है. ये सुनने में आपको […]

China, College Girl, leak, lone, Photos, Nude Photos, Sex, loan Against sex, Chines Girls, Jiedaibao, Nude Photos Leak, Lone Company
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2016 05:48:04 IST
नई दिल्ली. आपने अभी तक कई ऐसी लोन कंपनियों के बारे में सुना होगा जो लोन देने के बदले कई तरह के आई डी प्रूफ के साथ अलग-अलग ब्याज दर पर लोगों को लोन देकर फायदा कमाती हैं, लेकिन क्या कभी न्यूड फोटो के बदले लोन के बारे में सुना है. ये सुनने में आपको भी काफी अजीब लग रहा होगा. लेकिन चीन में  लोन लेने के लिए कुछ इसी तरह का चलन चलन लड़कियों में तेजी से फैल रहा है.
 
दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट Daily Mail के मुताबिक  चीन की एक हजार से ज्यादा लड़कियों की न्यूड फोटोज ऑनलाइन मीडिया में लीक हुई हैं, जिसमें ज्यादातर यूनिवर्सिटीज की लड़कियां शामिल हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए उधार लेने वाली इन लड़कियों की न्यूड फोटो लीक होने से सनसनी मच गई है.  कंपनी ने इन सभी जरुरत मंद लड़कियों को लोन के बदले न्यूड होकर हाथों में id के साथ फोटोज शेयर करने के लिए कहा था.
 
खबरों  के मुताबिक लोन देने वाली पॉप्‍युलर ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म जिदाइबाओ समेत कई ऑनलाइन प्लेटफॉम से ये तस्वीरें लीक हई हैं. कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी ने  फोटोज गुप्त रखने की बात भी कही थी, लेकिन वो खुद समझ नहीं पा रही कि ये काम किसने किया है. लीक हुई इन तस्वीरों की तादात 10 जीबी है.
 
लोन वापस करने के बदले सेक्स 
यह बात लोन के बदले सिर्फ न्यूड फोटोज तक ही सीमित नहीं है बल्कि इन सब के बीच एक ओर हैरान कर देने वाला जो खुलासा सामने आया है वो यह है कि कुछ zip फाइलों में लड़कियों से लोन वापस करने के बदले सेक्स करने की पेशकश भी रखी गई है.

Tags