Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • 4000 फीट की ऊंचाई पर था प्लेन, हवा में तैरते खंबा देख उड़े यात्रियों के होश

4000 फीट की ऊंचाई पर था प्लेन, हवा में तैरते खंबा देख उड़े यात्रियों के होश

आमतौर पर हवाई यात्रा के दौरान लोगों को आसमान के खूबसूरत नजारे दिखते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि यदि आपका हवाई जहाज 4000 फीट की ऊंचाई पर हो और खिड़की से बाहर झांकने पर आपको लंबा सा खंबा दिखे.

Viral News, Mysterious News, Viral Pictures, Plane Flight News, England to Bristol Flight, Plane at 4000ft
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2016 14:01:51 IST
नई दिल्ली : आमतौर पर हवाई यात्रा के दौरान लोगों को आसमान के खूबसूरत नजारे दिखते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि यदि आपका हवाई जहाज 4000 फीट की ऊंचाई पर हो और खिड़की से बाहर झांकने पर आपको लंबा सा खंबा दिखे. 
 
भले ही आपको ये मजाक लग रहा होगा, लेकिन स्‍पेन से इंग्‍लैंड जा रहे एक फ्लाइट पैंसेंजर को कुछ ऐसे ही नजारा देखने को मिला. लोगों को होश उस समय उड़े जब पता चला कि खंबा हवा में तैर रह है. दअरअसल इस प्लेन में बैठा एक यात्री अचनाक खिड़की से बाहर देखा तो वह कांप सा गया, हालांकि अगले बही पल उसने खुद को संभालते हुए इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया.
 
Inkhabar
 
यात्री द्वारा ली गई यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फोटो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी का कहना है कि यह कोई खंबा नहीं, बल्कि समंदर में बने आयल टर्मिनल से निकली वार्निंग सिग्‍नल लाइट है. किसी का कहना है कि ये फोटोग्राफी का कमाल है. हो सकता है कि सीट की विंडो ग्‍लास में कोई निशान या स्‍क्रेच लगा हो.
 
Inkhabar
 
वहीं जिस यात्री ने फोटो ली है उसका कहना है कि 4000 फीट की ऊंचाई पर वह खंबा किसी लोहे के खंबे जैसा दिखा रहा था. वहीं कुछ लोगों की दलील है कि प्लेन को तो करीब 900 फीट की ऊंचाई पर होनी चाहिए.

Tags