Inkhabar

इस महिला ने 130 साल बाद लाइब्रेरी को लौटाई 1000 पन्नों की किताब

77 साल की एक ब्रिटिश महिला एलिस गिलेट ने स्कूल लाइब्रेरी से इश्यू कराई गई किताब को 130 साल बाद लौटाया है. यह सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन ज्यादा मत सोचिए...दरअसल, यह किताब उसके दादा ने अपने स्कूल के पुस्तकालय से ली थी.

Alice Gillette, library book, Gillett Dr. William B. Carpenter, microscope and its Revleshns, Weird News
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2016 07:44:20 IST
नई दिल्ली. 77 साल की एक ब्रिटिश महिला एलिस गिलेट ने स्कूल लाइब्रेरी से इश्यू कराई गई किताब को 130 साल बाद लौटाया है. यह सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन ज्यादा मत सोचिए…दरअसल, यह किताब उसके दादा ने अपने स्कूल के पुस्तकालय से ली थी.
 
खबर है कि महिला ने इस किताब को लौटाते हुए एक माफीनामा भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि लगता है आपके छात्र ने इसे चुरा लिया था. महिला को यह किताब उस दौरान मिली जब वो अपने दिवंगत पति का सामान साफ कर रही थी. इसी दौरान उन्हें डॉ. विलियम बी कारपेंटर की लिखी किताब ‘माइक्रोस्कोप एंड इट्स रेवलेशन्स’ मिली.
 
लेकिन जब उन्होंने किताब के पन्ने पलट कर देखा तो उन्हें उस पर लगी मुहर पर उनकी नजर गई, जिसे देखकर साफ हो गया कि यह किताब 1886 में हेरफोर्ड कैथड्रल स्कूल के पुस्तकालय से ली गई थी. फिर पता चला कि उसके दादा प्रोफेसर अर्थर बायकॉट 1886 से 1894 तक इसी स्कूल के छात्र थे और उन्होंने ही यह किताब ली थी. इस बात का पता चलते ही उन्होंने 130 साल बाद इस किताब को स्कूल में वापस कर दिया है, लेकिन खास बात तो यह है कि इसके लिए स्कूल ने भी उनसे कोई जुर्माना नहीं मांगा है.
 

Tags