Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • काशी के इस संत की उम्र 120 साल, 3 बातों में छिपा है इनकी सेहत का राज

काशी के इस संत की उम्र 120 साल, 3 बातों में छिपा है इनकी सेहत का राज

वाराणसी. वाराणसी में रहने संत स्वामी शिवानंद की उम्र 120 साल है. 8 अगस्त 1896 में जन्मे स्वामी शिवानंद एकदम फिट हैं. स्वामी जी कहते हैं कि उनकी इस सेहत के पीछे के तीन राज हैं. सेक्स से दूरी यानी जीवन भर ब्रह्मचर्य, योग और मसालेदार खाने से दूरी.

Hindu monk, Swami Sivananda, Varanasi, Indian Monk, Celibacy, Yoga, Guinness World Records
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2016 13:27:08 IST
वाराणसी. वाराणसी में रहने संत स्वामी शिवानंद की उम्र 120 साल है. 8 अगस्त 1896 में जन्मे स्वामी शिवानंद एकदम फिट हैं.
स्वामी जी कहते हैं कि उनकी इस सेहत के पीछे के तीन राज हैं. सेक्स से दूरी यानी जीवन भर ब्रह्मचर्य, योग और मसालेदार खाने से दूरी.
शिवानंद अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवाना चाहते हैं. उनके मुताबिक वह ही दुनिया के सबसे उम्रदराज जिंदा शख्स हैं.
उनसे पहले जापान जिरोमॉन किमुरा थे जिन्होने 116 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था. किमुरा का निधन जून 2013 को हुआ था. उनकी कुल उम्र 116 साल 54 दिन थी.
Inkhabar
अपनी अब तक की जिंदगी के बारे में बताते हुए शिवानंद कहते हैं कि उनका बचपन बहुत ही गरीबी गुजरा था. जब वह 6 साल के थे तभी मां-बाप दुनिया छोड़कर चले गए. 
रिश्तेदारों ने उन्हें धार्मिक गुरु के हाथों सौंप दिया. बड़े हुए तो उन्होंने साधु बनने का फैसला कर लिया. उन्होंने बताया ‘मैंने जिंदगी भर सामान्य और अनुशासित जीवन अपनाया. मैं सादा खाना खाता हूं. केवल उबला हुआ खाना. कोई भी मसाला नहीं होता है. दाल, चावल और हरी मिर्च.’
शिवानंद ने बचपन के दिनों की याद करते हुए कहा कि वह कई बार भूखे पेट भी सोए हैं. जब उनसे दिनचर्या बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी जमीन पर चटाई बिछाकर सोए और तकिए की जगह लकड़ी की पटिया का इस्तेमाल किया. 
 
Inkhabar
शिवानंद पहले अपनी उम्र को लेकर कोई पब्लिसिटी नहीं पाना चाहते थे. लेकिन अनुनायियों कहने पर अब वह गिनीज बुक में अपना रिकॉर्ड दर्ज करवाना चाहते हैं. वह आज भी अकेले सफर कर सकते हैं और एकदम स्वस्थ हैं.

Inkhabar

अंग्रेजों के समय पैदा हुए शिवानंद ने बदलते भारत को देखा है. गुरु के साथ वह जगह-जगह घूमते थे. तब कारें, फोन, बिजली नहीं थी. आज भी उनको इन चीजों में कोई रुचि नहीं है.
वह बताते हैं कि पहले लोग कम संसाधनों में ही खुश रहते थे. लेकिन आज के दौर में लोग दुखी, बेईमान हो गए हैं जिसे देखकर दुख होता है.  स्वामी शिवानंद लोगों को खुश, स्वस्थ और हर ओर शांति देखना चाहते हैं.
 
( इस खबर की सभी तस्वीरें http://www.dailymail.co.uk से ली गई हैं)
 

Tags