लंदन : भारत तो चूहों के आतंक से परेशान है ही, लेकिन ब्रिटिश सरकार कुछ ज्यादा ही परेशान है. ब्रिटिश सरकार की कैबिनेट ने तो दो बिल्लियों की नियुक्ति भी कर दी है. ताकि चूहों के आतंक से बचा जा सके.
दअसल कैबिनेट के डाउनिंग स्ट्रीट स्थित ऑफिस में चूहों का आतंक कुछ ज्यादा ही है, जिससे परेशान होकर सरकार ने दो बिल्लियों को तैनात कर दिया है. इन बिल्लियों के नाम इवी और ऑसी हैं. दोनों बिल्लियों को सेलिया हैमंड एनिमल ट्रस्ट से लाया गया है.
यहां गौर करने वाली बात एक और है कि इवी का नाम लोकसेवा की पहली महिला स्थायी सचिव डैम इवलिन शार्प के नाम पर, जबकि ऑसी का नाम शीर्ष सिविल सर्वेंट ईसीबी ऑस्मोदर्ली के नाम पर रखा गया है. हालांकि इस बात को लेकर आपको बिल्कुल भी कन्फ्यूज नहीं होना है कि आपके पास बिल्ली है तो आपको नौकरी मिलेगी. बल्कि बिल्ली को नौकरी मिलेगी.