Inkhabar

क्या देखी है ऐसी जगह, जहां होती है कारों की ‘खेती’

यह तो हम सब जानते हैं कि अनाज, फलों और सब्जियों की खेती होती है. इन्हें जमीन में बोकर उगाया जाता है. लेकिन, एक ऐसी जगह है जहां अलग-अलग कारों की 'खेती' की जाती है.

car, goldfield, america, nevada, weird news, interesting news, odd news
inkhbar News
  • Last Updated: December 11, 2016 16:02:52 IST
नई दिल्ली : यह तो हम सब जानते हैं कि अनाज, फलों और सब्जियों की खेती होती है. इन्हें जमीन में बोकर उगाया जाता है. लेकिन, एक ऐसी जगह है जहां अलग-अलग कारों की ‘खेती’ की जाती है. 
 
अमेरिका के नेवादा में गोल्डफीड नाम की पहाड़ी जगह पर माकइल मार्क रिप्पी नाम का शख्स कारों की ‘खेती’ करता है. माइकल साल 2011 से यहां कारों को रिसाइकल करने का काम कर रहे हैं. उनके साथ कैड सॉग भी बाद में इस काम में जुड़ गए. 
 
इस खेत का नाम द इंटरनेशनल कार फॉरेस्ट आॅफ द लास्ट चर्च रखा गया है. यहां 40 से भी ज्यादा छोटी-बड़ी कारों और ट्रक रेत में खड़े देखे जा सकते हैं. सभी कारें जमीन के अंदर धंसी हुई हैं. इससे लगता है, जैसे इन कारों की खेती की गई हो. रंग-बिरंगी गाड़ियों की नजारा बेहतरीन होता है और इनकी लाइट्स के कारण रात में खेत बेहद खूबसूरत लगता है. 

Tags