Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अगर बीबी शादी के बाद भाग जाए तो इसके बदले कुंवारी लड़की बिल्कुल फ्री!

अगर बीबी शादी के बाद भाग जाए तो इसके बदले कुंवारी लड़की बिल्कुल फ्री!

वैसे तो कोई नहीं चाहता है कि उसकी बीबी किसी और के साथ भाग जाए. लेकिन आपने कई ऐसी खबरें सुनी और देखी होंगी कि शादी के बाद लड़की लड़के को छोड़कर भाग गई. अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस कंडिशन में आपके लिए एक बंपर ऑफर है और वो बंपर ऑफर है कि आपको इसके बदले एक नई कुंवारी लड़की गिफ्ट के रूप में दी जायेगी

china, get virgin girl, new girl, vietnam, wife dumped, weird news, news in hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 04:29:20 IST
मुंबई.  वैसे तो कोई नहीं चाहता है कि उसकी बीबी किसी और के साथ भाग जाए. लेकिन आपने कई ऐसी खबरें सुनी और देखी होंगी कि शादी के बाद लड़की लड़के को छोड़कर भाग गई. अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस कंडिशन में आपके लिए एक बंपर ऑफर है और वो बंपर ऑफर है कि आपको इसके बदले एक नई कुंवारी लड़की गिफ्ट के रूप में दी जायेगी. दरअसल, यह चीन के एक मैरिज ब्यूरो ने अपने लुभावने विज्ञापनों में कहा है.
 
एक अग्रेजी वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार चीन के एक मैरिज ने अपने विज्ञापनों में कहा है कि अगर किसी चीनी पुरुष ने वियतनाम की महिला से शादी की है और वह महिला उसे छोड़कर  किसी और के साथ भाग जाती है. तो कंडिशन में वे इसके बदले वियतनाम की एक कुंवारी लड़की से उसकी मुफ्त में शादी करवाएंगे.
 
इतनी ही नहीं इसमें यह भी कहा गया है कि वो अपनी बीबी के भाग जाने के बाद सिर्फ 3 महिनें के अंदर ही वियतनाम की एक कुंवारी लड़की से शादी कर सकते हैं. हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि  इसके लिए 32 हजार डॉलर देने होंगे.
 

Tags