Inkhabar

अजीब परंपरा: यहां शादी से पहले दूल्हा करता है लड़की का रेप…

शादी को दो दिलों और दो परिवारों का मेल कहा जाता है. जिसमें पारंपरिक तौर पर दूल्हा लड़की के घर बारात लेकर आता है और उससे शादी करता है, लेकिन हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दूल्हा जिस भी लड़की से शादी करना चाहता है उसको किडनैप कर उसके साथ रेप करता है और फिर जबरन शादी करता है.

Kyrgyzstan, ala kachuu tradition, bride rape, weird news, News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 05:38:52 IST
नई दिल्ली.  शादी को दो दिलों और दो परिवारों का मेल कहा जाता है. जिसमें पारंपरिक तौर पर दूल्हा लड़की के घर बारात लेकर आता है और उससे शादी करता है, लेकिन हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें दूल्हा जिस भी लड़की से शादी करना चाहता है उसको किडनैप कर उसके साथ रेप करता है और फिर जबरन शादी करता है.
 
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना मध्य एशिया में मौजूद किर्गिजस्तान की है. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली इस परंपरा को ‘ala kachuu’ or ‘grab and run’ के नाम से भी जाना जाता है. इसके मुताबिक लड़का जिस भी लड़की से शादी करना चाहता है पहले उसको किडनैप कर लेता है इसके बाद उस लड़की को सड़कों पर घसीटा जाता है. घसीटनें के बाद लड़की को लड़के के घर पर ले जाया जाता है.
 
उस लड़की को घर में उसके सामने दो ऑप्शन दिए जाते हैं. पहले ऑप्शन यह है कि वह लड़के से शादी कर ले और दूसरे ऑप्शन यह होता है कि अगर वह शादी नहीं करती है तो उसके साथ बलात्कार किया जाएगा. इतना ही नहीं कई बार तो लड़की को मनाने के लिए उसके साथ रैप भी किया जाता है. जिसके बाद लड़की के माता-पिता डर के मारे अपनी लड़की को मनाने लग जाते हैं.
उस लड़के से शादी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं और अधिकतर मामलों में यह देखा भी गया है कि मां-बाप अपनी बेटी की उस लड़के से करवा देते हैं. 
 
हर साल करीब 8000 लड़कियों का अपहरण
बता दें कि इस परंपरा को 1994 में गैर कानूनी घोषित कर दिया गया था. इसके बावजूद भी कई जगह इस परंपरा को खुलेआम मनाया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार यहां हर साल करीब 8000 लड़कियों का अपहरण कर उन्हें शादी के लिए मजबूर किया जाता है.

Tags