Inkhabar

Video: इस बहादुर महिला के आगे नहीं टिक सका मगरमच्छ

जरा सोचिए कि आप किसी नदी किनारे बैठकर प्रकृति का मजा ले रहे हों और तभी अचानक नदी से एक मगरमच्छ आप पर हमला कर दे. जाहिर है डर के मारे आपकी हालत बुरी हो जाएगी. लेकिन आप हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है, जहां एक महिला ने अपने ऊपर हमला करने वाले मगरमच्छ को चप्पल दिखाकर भगा दिया.

crocodile, australia, weird news, khabar jara hatkar, brave lady, fight with crocodile
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 08:42:08 IST
नई दिल्ली. जरा सोचिए कि आप किसी नदी किनारे बैठकर प्रकृति का मजा ले रहे हों और तभी अचानक नदी से एक मगरमच्छ आप पर हमला कर दे. जाहिर है डर के मारे आपकी हालत बुरी हो जाएगी. लेकिन आप हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है, जहां एक महिला ने अपने ऊपर हमला करने वाले मगरमच्छ को चप्पल दिखाकर भगा दिया.
 
यह बात आपको सुनने में भले ही अटपटी लग रही हो, लेकिन यह बिल्कुल सही है. दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया के ककाडू नेशनल पार्क की है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब यहां एक महिला पार्क में अपने कुत्ते को घुमाने लाई थी. इसी बीच वो पार्क में बने एक झील के किनारे अपने कुत्ते के साथ खड़ी हो गई. तभी उसे उसने देखा कि एक मगरमच्छ उसकी तरह बढ़ रहा है. 
 
ऐसे में वह महिला उस मगरमच्छ से बिना डरे वहीं खड़ी होकर उसे अपने पास आते हुए देखती रही. लेकिन जैसे ही वो मगरमच्छ बिल्कुल पास आ गया तो उस महिला ने अपनी चप्पन उतारी और मगरमच्छ को चेतावनी देते हुए डराने की कोशिश करने लगी. 
 

आखिरकार उस महिला की हिम्मत के आगे मगरमच्छ ने अपने घुटने टेक दिए और उल्टे पैर भाग निकला. खास बात यह है कि यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है. 
 

Tags