Inkhabar

तलाक के बाद कुत्तों की कस्टडी को लेकर कोर्ट पहुंचा कपल

तलाक के बाद पति-पत्नी के बीच अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर झगड़े की ख़बरें आपने जरूर सुनी होगी. पर क्या आपने कभी सुना है की कोई कपल तलाक के बाद अपने कुत्तों की कस्टडी को लेकर कोर्ट पहुंच गया हो.

Canada, Dogs, Couple, Dievorce, Custody, Man Dog Relationship
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2016 16:20:47 IST
नई दिल्ली: तलाक के बाद पति-पत्नी के बीच अपने बच्चों की कस्टडी को लेकर झगड़े की ख़बरें आपने जरूर सुनी होगी. पर क्या आपने कभी सुना है की कोई कपल तलाक के बाद अपने कुत्तों की कस्टडी को लेकर कोर्ट पहुंच गया हो.
 
 
कनाडा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक कपल अपने कुत्तों की कस्टडी को लेकर कोर्ट पहुंच गया. महिला ने कोर्ट से कहा की इनके तीनों कुत्तों की कस्टडी उन्हें दी जानी चाहिए और उसके होने वाले पूर्व पति को डेढ़ घंटे के लिए कुत्तों से मिलने का समय मिलना चाहिए.
 
 
इस कपल ने कोर्ट के सामने ये बात रखी  कि उन्होंने अपने तीनों कुत्तों को अपने बच्चों की तरह पाला है. इसलिए कोर्ट को उनके कुत्तों को भी उनके बच्चों की तरह समझना चाहिए.
 
 
हालांकि कोर्ट ने इस कपल की इस फ़रियाद को खरिज कर दिया. इस केस में अपना फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि कुत्तों को पारिवारिक अधिकार नहीं दिए जा सकते और उन्हें परिवार के सदस्य की तरह नहीं ट्रीट किया जा सकता. वैसे जो भी हो इस केस से ये जरूर पता चलता है कि इंसान कुत्ते को क्यों सबसे वफादार जानवर मानता है.  

Tags