Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मजे के लिए भूत बनकर लोगों को डराना पड़ा महंगा, कार सवार ने किया ये हाल

मजे के लिए भूत बनकर लोगों को डराना पड़ा महंगा, कार सवार ने किया ये हाल

मजाक कब किस पर भारी पड़ जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ हुआ पापा क्रेजी की टीम के साथ सोचा तो था की दूसरों को डराएंगे पर इसी चक्कर में लेने के देने पड़ जाएंगे.

Prank Goes Wrong, Papa Crazy, Ghost Prank, Car Hit The Ghost, Panic Car Driver
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2016 17:11:43 IST
नई दिल्ली: मजाक कब किस पर भारी पड़ जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही कुछ हुआ पापा क्रेजी की टीम के साथ सोचा तो था की दूसरों को डराएंगे पर इसी चक्कर में लेने के देने पड़ जाएंगे.
 
पापा क्रेजी की टीम के दो मेंबर भूत बनकर एक कार वाले को डराने की कोशिशस कर रहे थे. इस दौरान पहले एक मेंबर कर के सामने आ गया जिसे देखकर वो कार वाला डर गया और अपनी कार पीछे करने लगा तभी दूसरा मेंबर पीछे से आकर उसकी कार पर चढ़ गया. 
 
इस अफरातफरी में कार ड्राइवर ने बहुत स्पीड में कार भगाने की कोशिश की और सामने वाले मेंबर को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया. जिससे इस नकली भूत को काफी चोट लग गई और खून भी बहने लगा. इसलिए अगर आप भी कभी भूत बनकर किसी को डराने की कोशिश करने वाले है सावधान हो जाए. कहीं लेने के देने न पड़ जाए. 

Tags