Inkhabar

हाय रे ये ठंड ! यहां भगवान भी पहन रहे हैं स्वेटर

उत्तर भारत में इनदिनों ठंड का कहर जारी है. ठिठुरन इतनी है कि इसने लोग क्या भगवान को भी स्वेटर, कंबल और रजाई का सहारा लेने को मजबूर कर दिया है. दरअसल, देवों की नगरी काशी में भगवान गणेश से लेकर साईं बाबा तक को उनके भक्त गर्म कपड़े पहनाकर ठंड से बचा रहे हैं.

cold, gods wearing sweater, god, kashi, Varanasi, Khabar jara hatkar, state news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2017 09:44:59 IST
बनारस. उत्तर भारत में इनदिनों ठंड का कहर जारी है. ठिठुरन इतनी है कि इसने लोग क्या भगवान को भी स्वेटर, कंबल और रजाई का सहारा लेने को मजबूर कर दिया है. दरअसल, देवों की नगरी काशी में भगवान गणेश से लेकर साईं बाबा तक को उनके भक्त गर्म कपड़े पहनाकर ठंड से बचा रहे हैं. 
 
 
दरअसल, काशी के मणिकर्णिका घाट के सतुआ बाबा आश्रम मो मौजूद मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति को स्वेटर पहनाने के साथ ही उनके पैरों में कंबल भी रखा गया है. खबर है कि यहां भक्त गर्म कपड़े चढ़ाने के साथ ही ओढ़ाने में लगे हैं वहीं कुछ मंदिरों में तो भगवान को ठंड से बचाने के लिए स्वेटर भी पहनाया जा रहा है.
 
 
इसके अलावा इसी मंदिर में मौजूद दूसरी भगवान की मूर्तियां जैसे कि बाल गोपाल, राम सीता लक्ष्मण की मूर्तियों के साथ सतुआ बाबा की मूर्ति को भी गर्म कपड़े पहनाए गए हैं. साथ ही चामुंडेश्वरी देवी और राजराजेश्वरी देवी को शॉल ओढ़ाकर रखा गया है.
 
 
वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि भगवान को ऊनी कपड़े पहनाए जाने की परंपरा काफी पुरानी है, जिसमें हर साल दीवाली के बाद भादवान की मूर्तियों को ऊनी कपड़े पहनाए जाते हैं. उनका मानना है कि इंसानों को ठंड में गर्म कपड़े की जरूरत होती है तो भगवान को क्यों नहीं ठंड लगेगी.

Tags