Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: नशे में टल्ली होकर युवती ने बाथरूम में की सेल्फी लेने की कोशिश, हुआ ये हाल…

Viral Video: नशे में टल्ली होकर युवती ने बाथरूम में की सेल्फी लेने की कोशिश, हुआ ये हाल…

सेल्फी लेना आजकल आम बात है या यू कहें कि हमारे मॉर्डन लाइफस्टाइल का एक पार्ट हो गया है. जैस खात-पीते, घूमते, पार्टी करते, यहां तक की बाथरूम तक हम अपनी मेमोरी को कैप्चर करने के चक्कर में सेल्फी ले ही लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ऐसे हर मेमोरी को कैप्चर करने के चक्कर में हमारे हाथों हमारी ऐसे मोमेंट कैप्टर हो जाते हैं जिससे आप खुद देख कर शर्मिंदा हो जाते हैं.

Woman, New York, Bathtub, Drunk, Woman on Twitter, Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2017 15:27:48 IST
न्यूयार्क: सेल्फी लेना आजकल आम बात है या यू कहें कि हमारे मॉर्डन लाइफस्टाइल का एक पार्ट हो गया है. जैस खाते-पीते, घूमते, पार्टी करते, यहां तक की बाथरूम तक हम अपनी मेमोरी को कैप्चर करने के चक्कर में सेल्फी ले ही लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है ऐसे हर मेमोरी को कैप्चर करने के चक्कर में हमारे हाथों हमारी ऐसे मोमेंट कैप्टर हो जाते हैं जिससे आप खुद देख कर कई बार शर्मिंदा हो जाते हैं.
 
 
ऐसा ही कुछ हुआ न्यूयार्क की रहने वाली इस लड़की के साथ. यह लड़की ने सेल्फी लेने के चक्कर में अपना ऐसा वीडियो बना लिया जिसकी वजह से ट्वीटर पर काफी मजाक बनाया गया है.
 
 
बता दें कि यह न्यूयार्क की रहने वाली है. इस लड़की ने शराब के नशे में वॉशरूम में खड़े हो कर सेल्फी लेने की कोशिश की लेकिन सेल्फी के जगह फोन का रिकॉर्डिंग बटन दब गया और लड़की ने अपने हाथों से अपना नेक्ड वीडियो ट्वीटर पर शेयर कर दिया.

इस वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लड़की ने लिखा है कि मैं काफी नशे में हूं और सेल्फी लेने की सोची हैं.बस इतना बोलते ही लड़की बाथ टब में गीर जाती है. वीडियो को देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह लड़की काफी नशे में हैं. आपको बता दें कि आजकल यह वीडियो काफी वायरल हो रही है. अभी तक इस वीडियो को ट्वीटर पर 20,000 लाइक मिल चुके हैं.

 

Tags