Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • तैयार हो जाइए साल की पहली उल्का वर्षा के लिए, आप भी बन सकते हैं इसके गवाह

तैयार हो जाइए साल की पहली उल्का वर्षा के लिए, आप भी बन सकते हैं इसके गवाह

अंतरिक्ष और खगोलीय घटनाओं में रूचि रखने वाले लोगों के लिए ये साल नाइ खुशखबरी ले कर आया है. साल की शुरआत में 3 या 4 जनवरी को उल्का पिंडों का एक एक समूह पृथ्वी के बहुत करीब से गुजरेगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2017 16:57:55 IST
न्यूयॉर्क: अंतरिक्ष और खगोलीय घटनाओं में रूचि रखने वाले लोगों के लिए ये साल नाइ खुशखबरी ले कर आया है. साल की शुरआत में 3 या 4 जनवरी को उल्का पिंडों का एक एक समूह पृथ्वी के बहुत करीब से गुजरेगा.
 
अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के अनुसार साल की शुरुआत में तीन या चार जनवरी को एक बहुत ही चमकीला धूमकेतु धरती के बहुत करीब से गुजरेगा.
 
 
 
इस धूमकेतु को साफ-साफ देखने की सम्भावना भी काफी अच्छी है क्योंकि इस समय चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की छाया भी बहुत कम होगी. जिसके कारण चंद्रमा की चमक से पड़ने वाले रिफ्लेक्शन भी कम होगा और धूमकेतु को साफ-साफ देखा जा सकेगा.
 
एशिया में इस घटना को तीन तारीख की रात को या चार तारीख की सुबह देखा जा सकता है. हालांकि इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि ये खगोलीय घटना कितने बजे देखी जा सकेगी। यह घटना लगभग दो घंटे की समयकाल में होने की सम्भावना है. 

Tags