नई दिल्ली: जरा सोचिए कि आप बाल कटवाने
सैलून में जाएं और नाई आपके बालों में आग लगा दे, सोचकर ही सिहरन उठती है. लेकिन पाकिस्तान में एक ऐसा
नाई है जो अपने पास आने वाले ग्राहकों के बालों में आग लगा देता है.
ऐसा इसलिए नहीं कि वो पागल है या किसी अवसाद से घिरा हुआ है, दरअसल उसका बाल काटने का स्टाइल ही यही है.
पाकिस्तान के एक
पत्रकार उमर आर कुरैशी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है.
जिसमें नजर आ रहा है कि नाई पहले ग्राहक के सिर पर पाउडर जैसा कुछ डालता है, फिर उसमें आग लगा देता है. इस वो कंघी से ग्राहक के बालों को भी हिलाता रहता है.
ये
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.