Inkhabar

इस कंपनी के CEO को घर पर कुत्ता बनकर रहना पसंद आता है

दुनिया में लोगों को अलग-अलग तरह के शौक होते हैं. ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के रहने वाले टॉम को भी एक अजीब-सा शौक है. लोग अमूमन अपने घर में कुत्ता पालते हैं लेकिन टॉम को खुद ही घर पर कुत्ता बनकर रहना पसंद है. टॉम एक कंपनी के सीईओ हैं लेकिन घर में वह एकदम अलग ही तरह रहते हैं.

dog, weird news, odd news, interesting news, world news
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 18:16:53 IST
नई दिल्ली : दुनिया में लोगों को अलग-अलग तरह के शौक होते हैं. ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के रहने वाले टॉम को भी एक अजीब-सा शौक है. लोग अमूमन अपने घर में कुत्ता पालते हैं लेकिन टॉम को खुद ही घर पर कुत्ता बनकर रहना पसंद है. टॉम एक कंपनी के सीईओ हैं लेकिन घर में वह एकदम अलग ही तरह रहते हैं. 
 
कुत्ता बनकर रहने के लिए 32 साल के टॉम काफी मेहनत भी करते हैं. उन्होंने इसके लिए अलग से एक ड्रेस भी सिलवाई है. इस ड्रेस को वह आॅफिस से घर आकर पहन लेते हैं. यहां तक कि वह घर में कुत्ते की तरह घूमते हैं और खाना भी वैसे ही खाते हैं. 
 
 
Inkhabar
 
काफी खर्चीला है ये शौक
टॉम की मंगेतर राशेल भी इसमें उनकी मदद करती हैं. वह उन्हें रोज बाहर चेन बांधकर घूमाने ले जाती हैं. टॉम को ये शौक पूरा करने के लिए काफी खर्च भी करना पड़ता है. वह अपने लिए अलग-अलग तरह के कुत्तों की ड्रेस खरीदते हैं. वह अपने इस शौक पर अब तक चार लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. 
 
 
Inkhabar
 
इस शौक के लिए टॉम को नुकसान भी उठाना पड़ा है. इस कारण एक बार उनकी मंगेतर उन्हें छोड़कर भी जा चुकी हैं. हालांकि, बाद में राशेल ने उन्हें ऐसे ही स्वीकार कर ​लिया और अब उनके साथ ही रहती हैं. इस शौक के बारे में टॉम कहते हैं कि वह कुत्ते की ड्रेस इसलिए पहनते हैं क्योंकि इसे पहनकर उन्हें दुनियादारी से कोई मतलब महसूस नहीं करते. 

Tags