Inkhabar

राज्यपाल नाइक ने दिया मुर्गियां ढू़ढने का आदेश

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राजभवन से आजम खान के गृहक्षेत्र रामपुर के डीएम को मुर्गियां खोजने का आदेश मिला है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2015 05:33:46 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राजभवन से आजम खान के गृहक्षेत्र रामपुर के डीएम को मुर्गियां खोजने का आदेश मिला है. डीएम को पांच दिनों के भीतर खोई हुई 12 मुर्गियां ढूंढने को कहा गया है.

दरअसल ये मामला कोतवाली इलाके में रहने वाले फरहान उल्लाह खान से जुड़ा है. 19 मार्च को उनके मकान की छत से किसी अज्ञात शख्स ने 12 मुर्गियां चुरा ली थी. इसके बाद फरहान ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने चाही पर पुलिसवालों ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया तब फरहान ने राजभवन की बेवसाइट के जरिए अपनी गुहार राज्यपाल से लगाई. जिस पर राजभवन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रामपुर डीएम को पत्र लिखकर पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के आदेश दिए हैं.

Tags