Inkhabar

Video : सड़क पर पेड़ बने घूम रहे इस शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आमतौर पर पुलिस अपराध करने वाले या किसी अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करती है लेकिन अमेरिका में पुलिस ने एक आदमी को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह पेड़ बनकर सड़क पार कर रहा था.

US Man, Man covered himself with tree branches, US Police, Traffic, Video, Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: February 5, 2017 07:46:40 IST
वाशिंगटन : आमतौर पर पुलिस अपराध करने वाले या किसी अपराध के आरोपी को गिरफ्तार करती है लेकिन अमेरिका में पुलिस ने एक आदमी को इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि वह पेड़ बनकर सड़क पार कर रहा था.
 
एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है वह पेड़ की टहनियां ओढ़कर सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे ट्रैफिक जाम लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, हालांकि थोड़ी देर बाद उसे छोड़ भी दिया गया.
 
 
आरोपी शख्स का नाम एशर वुडवर्थ है जो मेन प्रांत का रहने वाला है. पुलिस ने पहले उसे ऐसा न करने की चेतावनी भी दी थी, लेकिन वह नहीं माना. पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तब तक वह 5 सड़कें पार कर चुका था.
 
 
पूछताछ में वुडवर्थ ने बताया कि वह मेडिटेशन कर रहा था. वुडवर्थ पोर्टलैंड का एक कलाकार हैं. उसने बताया कि वह कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे लोग हैरान हो जाए. वहीं वीडियो सामने के बाद लोग उसे ‘ट्री गाई’ कह रहे हैं.

Tags