Inkhabar

कोबरा सांप को ‘किस’ करने के चक्कर में चली गई युवक की जान

सांप पकड़ना सुनने में क्यों न छोटा काम लगे लेकिन ये काम जो करता है उससे कभी पूछ कर देखे. जिंदा सांपों को पकड़ना और सांप भी कोई छोटे मोटे नहीं, यहां कोबरा की बात हो रही है. ऐसे ही एक शख्स हैं सोमनाथ माथ्रे जो सांपों को बचाने का काम करते हैं और ऐसा ही एक काम करते हुए उन्होंने अपनी जान गंवा दी.

Navi Mumbai man dies,  Belapur man, man dies of snakebite, death from stolen kisses,  rescued cobra, accidental death, snake rescuer dead, kissing rescued cobra, venomous snake, Somnath Mhatre, Kedar Bhide, CBD Belapur
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2017 13:16:30 IST
मुंबई: सांप पकड़ना सुनने में क्यों न छोटा काम लगे लेकिन ये काम जो करता है उससे कभी पूछ कर देखे. जिंदा सांपों को पकड़ना और सांप भी कोई छोटे मोटे नहीं, यहां कोबरा की बात हो रही है. ऐसे ही एक शख्स हैं सोमनाथ माथ्रे जो सांपों को बचाने का काम करते हैं और ऐसा ही एक काम करते हुए उन्होंने अपनी जान गंवा दी.
 
 
हालांकि सोमनाथ की मौत कोबरा को बचाते हुए नहीं हुई, बल्कि इस खूंखार सांप को बचाने के बाद एक तस्वीर के लिए सोमनाथ ने इसके सिर पर एक किस दी जिससे इनकी मौत हो गई. अंग्रेज़ी अखबार मिडडे के मुताबिक पिछले 12 साल में माथ्रे 31वें ऐसे शख्स हैं जिनकी सांप को बचाने के बाद इस तरह के स्टंट करने से मौत हो गई.
 
सांपों के डंक को ठीक करने वाली संस्थाओं ने वन विभाग से अनुरोध किया है कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें जो इस तरह के स्टंट की तस्वीरें खींचते और पोस्ट करते हैं.
 
 
नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर के रहने वाले सोमनाथ की 2 फरवरी को मृत्यु हो गई. मिडडे के मुताबिक उस इलाके में ऐसा ही काम करने वाले एक और शख्स ने जानकारी दी है कि ‘उसके दोस्त ने जैसा कि हमें बताया कि सोमनाथ, सीबीडी बेलापुर की कार में सांप को निकालने के लिए गया था लेकिन कोबरा को बचाने के बाद वह उसे दूसरी लोकेशन पर ले गया.
 
 
वहां सोमनाथ ने कोबरा के सिर पर किस करने की कोशिश की, जब अचानक सांप मुड़ा और उसने सोमनाथ की छाती पर डंक मार दिया.’ पाचं दिन तक अस्पताल में रहने के बाद सोमनाथ की मौत हो गई. उसने 100 से ज्यादा खतरनाक सांपों को बचाया है. सोमनाथ से भी पहले सतारा जिले के एक और शख्स का भी कोबरा को किस करने के दौरान ही निधन हुआ था.

Tags