Inkhabar

नींद खुली और करोड़पति बन गया ये शख्स, कमा लिए 13.45 करोड़

एक सामान्य व्यक्ति से करोड़पति बन जाना आसान नहीं होता. इसके लिए लंबे समय तक कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है. लेकिन, आॅस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक शख्स चंद मिनटों में करोड़पति बन गया.

lottery, weird news, interesting news, melbourne, australia
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2017 15:36:47 IST
मेलबर्न : एक सामान्य व्यक्ति से करोड़पति बन जाना आसान नहीं होता. इसके लिए लंबे समय तक कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है. लेकिन, आॅस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक शख्स चंद मिनटों में करोड़पति बन गया.
 
इस शख्स ने कुछ मिनटों कें अदर 13.45 करोड़ रुपये ​जीत लिए. इस शख्स ने एक स्थानीय दुकान से लॉटरी के टिकट खरीदे थे. एक रात अचानक नींद खुलने पर उसे टीवी देखने की इच्छा हुई. 
 
जब उस शख्स ने टीवी चलाया तो उस पर लॉटरी में जीते हुए नंबरों की घोषणा की जा रही थी. तभी इन्हीं नंबरों में उस शख्स की लॉटरी का नंबर भी सामने आया. अचानक ही इस एक टिकट से उसने 10 लाख डॉलर जीत लिए. 
 
 
जीत लीं दो लौटरी
वह शख्स इस जीत की खुशी ही मना रहा था कि तभी टीवी स्क्रीन पर एक और नंबर दिखा. जब उसने वो नंबर ध्यान से देखा, तो पाया कि वो उसकी दूसरी टिकट का नंबर था. उसने कुछ और मिनटों में और 10 लाख डॉलर जीत लिए. इस तरह उसने कुछ ही देर में 20 लाख डॉलर (13.45 करोड़ रुपये) जीत लिए.
 
अब यह शख्स अपने लॉटरी के पैसे मिलने का इं​तजार कर रहा है. उसका कहना है कि उसने सोचा भी नहीं था कि वह लौटरी जीत जाएगा. अब वह इन पैसों से दुनिया की सैर करना चाहता है.
 

 

Tags