Inkhabar

वेलेंटाइन पर इस जिले के DM ने दिया माता-पिता की पूजा का फरमान

14 फरवरी यानी वेलेंटाइन-डे पर जहां प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजाहार करने के लिए बेचैन हैं, वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कलेक्टर ने वेलेंटाइन-डे को मातृ-पित पूजा दिवस के रूप में मनाने का फरमान जारी किया है.

Valentine Day, chhindwara, Chhindwara collector, Valentine Week, Rose Day, Propose Day, Promise day, Worship of Mother and Father, madhya pradesh News
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2017 07:06:33 IST
छिंदवाड़ा : 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन-डे पर जहां प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजाहार करने के लिए बेचैन हैं, वहीं मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कलेक्टर ने वेलेंटाइन-डे को मातृ-पित पूजा दिवस के रूप में मनाने का फरमान जारी किया है.
 
इसके लिए कलेक्टर जी के जैन ने बकायदा एक सर्कुलर भी जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि बच्चों और युवाओं में माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रदर्शित करने के लिए छिंदवाड़ा में आने वाले 14 फरवरी के दिन को ‘मातृ-पितृ पूज्य दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा.
 
 
सकुर्लर में आगे लिखा गया है कि जिले की समस्त शैक्षणिक तथा सामाजिक संस्थाओं में यह कार्यक्रम विशेष रूप से मनाया जाए. घर, परिवार, गांव तथा शहरों एवं मोहल्लों में भी इस प्रकार के आयोजन कर इसे वृहद स्वरूप प्रदान करने की अपेक्षा की जाती है.
 
 
कलेक्टर का यह नया आइडिया की सोशल मीडिया में काफी चर्चा है, वहीं वेलेंटाइन का इंतजार कर रहे कुछ जोड़े इस फरमान से नाराज भी हैं. अब देखना ये है कि इस वेलेंटाइन पर प्रेमी-जोड़े सफल होते हैं या डीएम साहब.

Tags