Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सुदर्शन पटनायक ने बनाया रेत का सबसे बड़ा किला, गिनीज बुक में शामिल

सुदर्शन पटनायक ने बनाया रेत का सबसे बड़ा किला, गिनीज बुक में शामिल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने एक और कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. सुदर्शन ने शुक्रवार को दुनिया का सबसे बड़ा रेत का किला बनाया है. जिसके लिए उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिया गया.

Sudarsan Pattnaik, guinness world record, Worlds Tallest Sand Castle, Puri beach, Sand Artist
inkhbar News
  • Last Updated: February 11, 2017 14:43:00 IST
पुरी: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने एक और कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. सुदर्शन ने शुक्रवार को दुनिया का सबसे बड़ा रेत का किला बनाया है. जिसके लिए उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब दिया गया.
 
 
पुरी के तट पर सुदर्शन पटनायक ने 48 फीट 8 इंच का लंबा किला बनाया है. जिसकी थीम विश्व शांति रखी गई है. इस किले को बनाने में सुदर्शन के साथ 45 छात्रों की टीम ने काम किया था. इसे बनाने में 9 दिनों का वक्त लगा. 
 
Inkhabar
 
 
लिम्का रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज
इससे पहले रेत का सबसे उंचा किला बनाने का टर्किश एयरलाइंस की तरफ से बनाने वाले टेड सीबर्ट के नाम था. उन्होंने 45.10 फुट का किला बनाया था. इससे पहले क्रिसमस के मौके पर सुदर्शन ने 1010 सांता क्लॉस की मूर्ति रेत से बनाकर लिम्का रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था.

Tags