Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पूर्व मिस बुल्गारिया ने सेक्सुअल फेंटेसी पूरी करने के चक्कर में किया पति का मर्डर और फिर…

पूर्व मिस बुल्गारिया ने सेक्सुअल फेंटेसी पूरी करने के चक्कर में किया पति का मर्डर और फिर…

पूर्व मिस बुलगारिया अनीता मेजर को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पति की हत्या बेडरूम में यौन संबंध बनाने के दौरान की गई. अनीता मेजर को तीन साल की सजा सुनाई गई है.

crime news, world news, weird news
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2017 14:29:41 IST
नई दिल्ली : पूर्व मिस बुलगारिया अनीता मेजर को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पति की हत्या बेडरूम में यौन संबंध बनाने के दौरान की गई. अनीता मेजर को तीन साल की सजा सुनाई गई है.
 
52 साल की मिस बुलगारिया को अपने 40 साल के बॉडी बिल्डर पति की हत्या का दोषी पाया गया है. खबरों के मुताबिक मेजर ने अपने पति के हाथों, गले और पैरों को प्लास्टिक से बांध दिया था. 
 
 
हालांकि, मेजर का कहना है कि उनके पति चाहते थे कि पूरी ताकत से इन पट्टियों को तोड़ते वक्त उनकी वीडियो बनाए जाए. लेकिन, दिक्कत तब हो गई जब मेजर के पति गेल में बंधी पट्टी नहीं खोल पाए और दम घुटने से उसकी मौत हो गई. 
 
Inkhabar
 
पुलिस से कहा था झूठ
अनीता मेजर का कहना था कि इसका वीडियो भी है लेकिन पुलिस को ये वीडियो नहीं मिला. इससे पहले बचने के लिए अनीता ने कहा था कि जब वह बाजार से लौटी तो उसके पति की मौत हो चुकी थी. अनीता की इस बात पर पुलिस को यकीन नहीं हुआ और छानबीन में सारी हकीकत सामने आ गई. 
 
 
यहां तक की अनीता ने पकड़े जाने पर पुलिसवालों को 30,000 यूरो रिश्वत देने और सबूत मिटाने की भी कोशिश की थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें अनीता के हैंडबैग से हजारों डॉलर मिले हैं. उनका अनुमान है कि उसकी देश छोड़कर जाने की योजना थी.

Tags