Inkhabar

…जब मेरठ में पुलिस वाला बन गया बंदर, मोदी को बताया-छोटा भाई

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिविल लाइंस थाने में उस वक्त अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए. जब एक पुलिसवाला चेहरे पर भभूत लगाकर आया और अनाप-शनाप बोलने लगा. ये पुलिसवाला कभी खुद को हनुमान जी कहता तो कभी काली माता का अवतार बताया.

Uttar Pradesh, Meerut, Civil Lines, Police Station, PoliceMan, Hanuman, Kaali mata, Indira Gandhi, Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2017 15:14:01 IST
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सिविल लाइंस थाने में उस वक्त अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए. जब एक पुलिसवाला चेहरे पर भभूत लगाकर आया और अनाप-शनाप बोलने लगा. ये पुलिसवाला कभी खुद को हनुमान जी कहता तो कभी काली माता का अवतार बताया.
 
 
इतना ही नहीं, ये सिपाही कभी खुद को पीएम मोदी का बड़ा भाई बताता तो कभी इंदिरा गांधी का चेला. हाथ में माला लिए और चेहरे पर भभूत लगाए इस पुलिसवाले का कहना था कि जब तक पुलिस में पैसे बंद नहीं हो जाते. तबतक वो बोलता रहेगा.
 
 
इस पुलिसवाले का नाम आदेश बताया जा रहा है. अबतक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये पुलिसवाला नशे में था या फिर इसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. इसकी पोस्टिंग मेरठ के सिविल लाइंस थाने में ही है. आदेश ने कहा कि बर्खास्त करो, सस्पेंड करो, कोई टेंशन नहीं है. जब तक पुलिस में पैसा बंद नहीं होगा मैं तब तक ऐसे ही बोलता ही रहूंगा.
 
 
आदेश ने आगे कहा कि मैं मोदी जी से कहूंगा, मोदी अपना छोटा भाई है.  मैं बड़े-बड़े हिंदुस्तान के नेताओं को खाने आया हूं, हिंदुस्तान के जितने नेता हैं न, सबको खाकर जाऊंगा. उसके पहले नहीं जाऊंगा, इंदिरा गांधी का चेला हूं, उन्होंने कहा था बेटा नाम न लेना दुश्मन का. मोदी अभी छोटा है.

Tags