Inkhabar

गूगल ने गलती मानीं, एप ने कालों को ‘गुरिल्ला’ दिखाया था!

नई दिल्ली. सर्च इंजन गूगल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर की एक यूजर diri noir avec banan @jackyalcine से अपनी गलती के लिए माफी मांगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2015 07:28:55 IST

नई दिल्ली. सर्च इंजन गूगल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर की एक यूजर diri noir avec banan @jackyalcine से अपनी गलती के लिए माफी मांगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूजर ने गूगल को अपनी एक दोस्त का फोटो पोस्ट कर बताया था कि गूगल फोटो एप पर ‘गुरिल्ला’ टैग में सिर्फ और सिर्फ उनकी दोस्त का फोटो है.

इस घटना के दो घंटे बाद गूगल के सोशल चीफ आर्किटेक्ट योनातन जून्जर (Architect Yonaton Zunger) ने माफी मांगी और इसे तकनीकि गलती बताया. जून्जर ने बाद में यह भी कहा कि गोरिल्ला टैग को डाटाबेस से हटा लिया गया है. दरअसल इस फोटो एप में गूगल जो फोटो टैग करता है, वह गगूल के आर्टिफीस्यिल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर द्वारा अपलोड होता है. 
 

 

Tags