Inkhabar

सऊदी के शख्स की दरियादिली, दान करेगा 2 लाख करोड़

अभी तक आपने सऊदी अरब के सख्त कानूनों के बारे में सुना होगा लेकिन यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जो अपनी 32 अरब डॉलर यानि तकरीबन 2.04 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति को दान करने जा रहा है. 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2015 11:26:33 IST

नई दिल्ली. अभी तक आपने सऊदी अरब के सख्त कानूनों के बारे में सुना होगा लेकिन यह कहानी एक ऐसे शख्स की है जो अपनी 32 अरब डॉलर यानि तकरीबन 2.04 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति को दान करने जा रहा है.

सऊदी के प्रिंस अल वलीद बिन तलाल ने इन पैसों का उपयोग मानव हित के कामों में लगाने का फैसला किया है. जिनमें महिलाओं के स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन शामिल हैं. बिन तलाल एक ट्रस्ट बनाएंगे जो मानवीय हितों के लिए काम करेगा.

कभी सऊदी के वित्त मंत्री रह चुके  बिन तलाल के पास 2 सुपर यॉट, दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट और 300 से भी अधिक कारों का काफिला है.

Tags