Inkhabar

गायिका ने ऐसी सेल्फी ली कि हो गया बवंडर

लाहौर. पाकिस्तान की मशहूर गायिका कोमल रिजवी को सेल्फी लेना भारी पड़ गया है. दरअसल कोमल ने जब सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार एधी के साथ अस्पताल में लेटे हुए सेल्फी पोस्ट की तो  सोशल मीडिया पर कोमल को आलोचनाओँ का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना था कि ऐधी बीमार हैं ऐसे में कोमल को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2015 09:37:15 IST

लाहौर. पाकिस्तान की मशहूर गायिका कोमल रिजवी को सेल्फी लेना भारी पड़ गया है. दरअसल कोमल ने जब सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार एधी के साथ अस्पताल में लेटे हुए सेल्फी पोस्ट की तो  सोशल मीडिया पर कोमल को आलोचनाओँ का सामना करना पड़ा.

लोगों का कहना था कि ऐधी बीमार हैं ऐसे में कोमल को उनके साथ सेल्फी नहीं लेना चाहिए था. हालांकि कुछ लोगों ने अपना यह कहकर बचाव किया है कि वह रमजान के महीने में एक अच्छा काम कर रही हैं.

Tags