Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ग्वालियर में 4 पैरों वाली बच्ची का हुआ जन्म, देखने के लिए लगी भीड़

ग्वालियर में 4 पैरों वाली बच्ची का हुआ जन्म, देखने के लिए लगी भीड़

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 4 पैर वाली बच्ची का जन्म हुआ है. बच्ची को देखकर उसके परिजन सहम गए। जैसे ही लोगों को बच्ची के बारे में पता चला वैसे ही उसे देखने वालों का हुजूम जमा हो गया. ग्वालियर जिले के एक स्थानीय अस्पताल में एक महिला ने चार पैरों […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2022 18:24:13 IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 4 पैर वाली बच्ची का जन्म हुआ है. बच्ची को देखकर उसके परिजन सहम गए। जैसे ही लोगों को बच्ची के बारे में पता चला वैसे ही उसे देखने वालों का हुजूम जमा हो गया. ग्वालियर जिले के एक स्थानीय अस्पताल में एक महिला ने चार पैरों वाली बच्ची को जन्म दिया है. इस महिला का नाम आरती कुशवाह है. महिला और बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर समेत मेडिकल स्टाफ का कहना है कि बच्चा स्वस्थ है और जन्म के समय उसका वजन 2.3 किलोग्राम था।

बच्ची को है दुर्लभ बीमारी

Inkhabar

अस्पताल के वरीय डॉ. RKS धाकड़ का कहना है कि बच्ची को इस्चिओपेगस (Ishiopagus) नाम की दुर्लभ बीमारी है, जिसके कारण उसके शरीर से दो अतिरिक्त पैर जुड़ गए हैं। हालांकि, लड़के के ये दोनों पैर विकलांग हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण चल रहा है, अगर बच्ची को दूसरी कोई बीमारी नहीं है और वह स्वस्थ है तो ऑपरेशन कर उसके दोनों पैर निकाल दिये जायेंगे.

अनोखी बेटी को दिया जन्म

इस बच्चे को जन्म देने वाली महिला सिकंदर कपू की रहने वाली है. महिला का नाम आरती कुशवाह है और आरती की पहले से 2 बेटियां हैं. जिसके बाद अब तीसरी बेटी चार पैरों के साथ पैदा हुई है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए बच्ची की सर्जरी करानी होगी। मालूम हो कि बच्ची की माँ यानी कि आरती की आर्थिक हालात भी ऐसी नहीं है कि वो इस बच्ची के ऑपेरशन का वहन कर सके. यही वजह है कि बच्चे के परिजन सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश