Inkhabar

महिला को 50 घंटे KISS के बदले मिली चमचमाती महंगी कार

प्यार में लोगों को किस करते और लंबे समय तक किस करने का रिकॉर्ड बनाते सुना था. लेकिन अगर सबसे लंबे समय तक किस करने के बदले चमचमाती महंगी कार मिले तो. अमेरिका के टेक्सास में एक महिला ने लगातार 50 घंटे तक किस करके एक महंगी कार जीती है. लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि महिला ने किसी आदमी को नहीं बल्कि एक कार को दो दिन तक चूमा है.

Kiss, Won car, KIA Optima LX, 96.7 KISS FM, kissing for 50 hours, Texas, Khabar Jara Hatkar, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2017 04:25:05 IST
नई दिल्ली : प्यार में लोगों को किस करते और लंबे समय तक किस करने का रिकॉर्ड बनाते सुना था. लेकिन अगर सबसे लंबे समय तक किस करने के बदले चमचमाती महंगी कार मिले तो. अमेरिका के टेक्सास में एक महिला ने लगातार 50 घंटे तक किस करके एक महंगी कार जीती है. लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि महिला ने किसी आदमी को नहीं बल्कि एक कार को दो दिन तक चूमा है.
 
Inkhabar
 
खबरों के अनुसार टेक्सास के ऑस्टिन रेडियो स्टेशन 96.7 KISS FM ने Kiss a KIA प्रतियोगिता का आयोजन किया था. इसमें प्रतियोगियों को KIA Optima LX कार को चुंबन (KISS) करना था. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार प्रतिभागी के होंठ सबसे अंत तक गाड़ी से चिपके रहेंगे वही विनर होगा. दिलिनी जयासुर्या नामक महिला ने कुछ घंटों के लिए नहीं बल्कि लगातार 50 घंटे तक किस करने का रिकार्ड बनाया और जीत हासिल की. जिस पर उन्हें यह कार गिफ्ट की गई.
 

इस विचित्र प्रतियोगिता के आयोजन में 20 लोगों ने हिस्सा लिया. इस अजीब प्रतियोगिता के शुरुआती चार घंटे का फेसबुक लाइव भी किया गया. हालांकि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के होंठ को काफी नुकसान भी पहुंचा. लंबे समय तक कार में होंठ चिपकाए रहने के चलते चेहरे पर सूजन आ गए तो कई के छाले पड़ गए.
 
Inkhabar
 
बता दें कि कि पहले भी लंबे समय तक KISS करने के बदले कार जीतने की प्रतियोगिता आयोजित होती रही है. अमेरिका की एक महिला के नाम 70 घंटे तक KISS करके कार जीतने का रिकॉर्ड है. इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले हर कंटेस्टेंट को हर 1 घंटे में 10 मिनट का ब्रेक लेने की छूट थी जिसमें वो कार को किस करने के लिए अपनी पोजीशन बदल सकता था.

Tags