Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • यूएस की विदेश मंत्री कोंडलीजा राइस को अपने प्राइवेट किचन में क्यों ले जाना चाहता था गद्दाफी, क्या दिखा दिया था Video में

यूएस की विदेश मंत्री कोंडलीजा राइस को अपने प्राइवेट किचन में क्यों ले जाना चाहता था गद्दाफी, क्या दिखा दिया था Video में

लीबिया का तानाशाह मुम्मार गद्दाफी अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडेलीजा राइस को दिल दे बैठा था. वह राइस के प्यार में पागल था और वह उनको अकेले में अपने खास किचन में ले जाना चाहता था और एक दिन वह...

Muammar Gaddafi, Condoleezza Rice, Rafael Trujillo, Saparmurat Niyazov, Dictators, Love story of  Gaddafi, The great Dictators
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2017 08:06:03 IST
नई दिल्ली.  इतिहास में हमने कई तानाशाह देखे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जिनकी आदतें और सनकी दिमाग की खुराफातें बताती हैं कि वह कितने निर्दयी थे. लेकिन कुछ ऐसे भी जिनके बारे में आपको जानकर हंसी आएगी.
कोई जवान रहने के लिए डॉल्फिन के खून से नहाता था तो कोई गोरी चमड़ी वालों से पालकी उठाता और कोई सेक्स का आदी था. अगर इनके शासन मे किसी ने आवाज उठाने की कोशिश की तो उसे मार दिया जाता था.
1- तुर्किमिनेस्तान का तानाशाह सपरमारुत नियाज़ोव जो अपनी कॉपी एलियंस को भेजता था
तुर्किमेनिस्तान के तानाशाह सपरमारुत नियाज़ोव अपनी किताब ‘रहनुमा’ की एक कॉपी को रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा था ताकि दूसरे ग्रह के लोग इसे पढ़ सकें. उसके समय सभी को कहा गया था कि वह अपने इस शासक लिखी किताब जरूर पढ़े. इसे पढ़ने के लिए लोगों को कई बार मजबूर भी किया जाता था. 
Inkhabar
2- लीबिया का तानाशाह गद्दाफी अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडेलेजा राइस को अकेले ले जाना चाहता था किचन में
लीबिया का तानाशाह मुम्मार गद्दाफी अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडेलीजा राइस को दिल दे बैठा था. वह राइस के प्यार में पागल था और वह उनको अकेले में अपने खास किचन में ले जाना चाहता था. वह अपने एक इंटरव्यू में भी कह चुका था कि वह राइस से प्यार करता था. वह कहता था कि अफ्रीकी महिला में व्हाइट हाउस में है उसे इस बात की बेहद खुशी है.Inkhabar
अमेरिका की विदेश मंत्री होने के नाते जब को कोंडलीजा राइस लीबिया के दौरे पर आई तो उसने राइस को कई बार कहा कि वह उसके साथ प्राइवेट किचन में चलें. इतना ही नहीं उसने राइस के लिए खास वीडियो भी बनाया था. वह राइस को ब्लैक फ्लावर कहता था. जिसको अफ्रीका में बोलचाला की भाषा में अश्लील माना जाता है.
3- रोमानिया के पूर्व राष्ट्रपति नोकिले काउसेक रोज पहनते थे नए सूट, पुराने जला देने की थी आदत
रोमानिया के राष्ट्रपति रहे निकिले काइसेक रोज नए जूते और सूट पहनते थे और एक दिन पुराने जूतों और सूट को वह जलवा देते थे.
Inkhabar
4- जिंबाव्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे गिफ्ट में देते थे जानवर
जिंबाव्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ड मुगाबे ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को हाल ही में जानवरों से भरा एक पूरा पोत गिफ्ट में दिया था. उनकी इस आदत का कई बार विरोध भी हो चुका है.
Inkhabar
5- उत्तर कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री किम-2 सुंग 20 साल के लड़के और लड़कियों का लेते थे खून
उत्तर कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री किम-2 सुंग 20 साल के लड़के लड़कियों खून अपने शरीर में चढ़वाते थे ताकि वह जवान दिखते रहें. वह लोगों से अपने बारे में गाना भी लिखवाकर  उसे कोरियन स्पेस सेंटर में बजवाते थे ताकि एलियंस के उनके अस्तित्व के बारे में पता चलता रहे.
Inkhabar
6- युगांडा के पूर्व राष्ट्रपति इदी अमीन गोरों से पालकी उठवाते थे
युंगाडा का कसाई के नाम कुख्यात पूर्व राष्ट्रपति इदी अमीन पूरी दुनिया को संदेश देना चाहते थे कि सिर्फ काले लोग ही गुलाम नहीं रहेंगे और उनके शासन में काले लोगों का ही शासन रहेगा. इसको जताने के लिए वह खुद को चार गोरों लोगों से उठवाता था. उसकी पांच पत्नियां और 43 बच्चे थे.
Inkhabar
7- बर्मा का तानाशाह को पसंद था डॉल्फिन का खून
बर्मा के तानाशाह नी विन को डॉल्फिन के खून से नहाना पसंद था ताकि वह जवान और मजबूत बना रहे.
Inkhabar
8-  राफेल ट्रजिलो को थी सेक्स की आदत
डोमिनिकन रिपब्लिक के तानाशाह राफेल ट्रजिलो को सेक्स की आदत थी.  उसका दिल जब भी किसी महिला पर आ जाए वह उसके साथ संबंध बनाता था फिर चाहे वह शादीशुदा ही क्यों न हो. अगर उस महिला को पति या कोई रिश्तेदार विरोध करता था तो वह मरवा देता था.
Inkhabar
 

Tags