Inkhabar

मत खेलना इस गेम को, 130 लोग कर चुके हैं खुदकुशी

नई दिल्ली. सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा.. लेकिन 'ब्लू व्हेल' नाम का एक ऐसा गेम रूस में लॉन्च हुआ जिससे कई बच्चे खुदकुशी कर चुके हैं. वहीं अब यह गेम ब्रिटेन में भी शुरू करने की तैयारी है. यह सोशल मीडिया में खेला जाता है.

blue whale, Suicide game, Pokemon Go
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2017 12:14:42 IST
नई दिल्ली.  सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा.. लेकिन ‘ब्लू व्हेल’ नाम का एक ऐसा गेम रूस में लॉन्च हुआ जिससे कई बच्चे खुदकुशी कर चुके हैं. वहीं अब यह गेम ब्रिटेन में भी शुरू करने की तैयारी है. यह सोशल मीडिया में खेला जाता है.
‘पॉकेमॉन गो’ की तरह यह ब्लू हेल कहीं ज्यादा जानवेला साबित हो रहा है. बताया जा रहा है इस गेम को खेलने वाले बच्चे डिप्रेशन यानी अवसाद से घिर जाते हैं और खुदकुशी करने तक का फैसला ले लेते हैं. मेट्रो में छपी खबर के मुताबिक अब 130 बच्चे इस गेम को खेलने के चक्कर में खुदकुशी कर चुके हैं.
हालांकि कि भारत में अभी इसको लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है और इसके लिए सरकार की भी इजाजत लेनी पड़ेगी. लेकिन जैसा कि पोकेमॉन गो को लेकर अनुभव रहा है कि इजाजत न मिलने के बाद भी इसे लोगों ने डाउनलोड कर लिया था.
कैसे खेल जाता है ब्लू ह्वेल
जब कोई इस गेम को खेलना शुरू करता है तो एक मास्टर मिलता है जो अगले 50 दिन तक नए-नए टास्क देता है. इनमें कई टास्क ऐसे होते हैं जिससे यूजर खुद को नुकसान पहुंचाता है जैसे खून से ब्लू ह्वेल बनाना, दिन में हॉरर फिल्में देखना, रात भर जागना…
ऐसी ही टास्क को पूरा करने के चक्कर में बच्चे अवसादग्रस्त हो जाते हैं.  खबरों की माने तो इस गेम को जो भी 50 दिन तक खेलता है उसको जान देने का स्वांग रचा जाता है और उसे ही विजेता घोषित किया जाता है.
‘पोकेमॉ़न गो’ को लेकर भी छाई थी दिवानगी
ऐसा ही एक गेम ‘पोकेमॉ़न गो’ पहले भी आ चुका है. इस गेम को खेलने के चक्कर कई एक्सीडेंट और दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.  पोकेमॉन शब्द पॉकेट मॉन्स्टर का छोट नाम है. इस गेम में लोग वर्चुअल दुनिया में अलग-अलग शक्लों में मौजूद शैतानों को पकड़ते हैं और उनको एक दूसरे से लड़ाते हैं.
 

Tags