Inkhabar

सचिन तेंडुलकर ने किया फैंस के साथ मजाक

मुंबई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक मजाक किया है. उन्होंने अपनी लंदन यात्रा के दौरान वायरल हुई एक फोटो को लेकर चुटकी ली है. दरअसल, विंबलडन देखने लंदन गए सचिन ने 11 जुलाई को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर ऑफ्सफोर्डशायर के ग्रेट हैस्ले की कुछ तस्वीरें अपलोड की […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2015 15:06:47 IST

मुंबई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक मजाक किया है. उन्होंने अपनी लंदन यात्रा के दौरान वायरल हुई एक फोटो को लेकर चुटकी ली है.

दरअसल, विंबलडन देखने लंदन गए सचिन ने 11 जुलाई को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर ऑफ्सफोर्डशायर के ग्रेट हैस्ले की कुछ तस्वीरें अपलोड की थी. तस्वीर में सचिन बस स्टॉप पर खडे दिखाई दिए थे. सचिन ने तस्वीर के साथ लिखा था, ‘मेरी आखिरी बस भी छूट गई, तो क्या कोई मुझे लिफ्ट दे सकता है?’

सचिन के इस पोस्ट के बाद तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गईं. लेकिन बता दें सचिन ने सोमवार को वही तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए लिखा, ‘बस नही, मगर कुछ लोग मजाक नही पकड पाए.’ इससे साफ है कि बस छूटने के बाद लिफ्ट का इंतजार करते सचिन की तस्वीर महज फैंस के साथ किया गया एक मजाक था.

Tags