Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ऐसा गांव जहां 12 साल में लड़कियां बन जाती हैं लड़का, वजह आपको चौंका देगी

ऐसा गांव जहां 12 साल में लड़कियां बन जाती हैं लड़का, वजह आपको चौंका देगी

आपने कई बार ऐसा तो सुना होगा कि लड़के और लड़कियां अपना सेक्स बदलवा लेते हैं लेकिन उसके बाद समाज ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करता और गुस्से से लाल हो उठता है. अगर हम आपको ये बताएं कि इस दुनिया में ऐसी भी कई जगह हैं जहां पर 12 साल बीतने के बाद लड़की खुद ही लड़का बन जाती है.

intersex, middle sex, mysterious village, girls turn into boys, Khabar zara hatake, India news
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2017 07:33:29 IST
नई दिल्ली: आपने कई बार ऐसा तो सुना होगा कि लड़के और लड़कियां अपना सेक्स बदलवा लेते हैं लेकिन उसके बाद समाज ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करता और गुस्से से लाल हो उठता है. अगर हम आपको ये बताएं कि इस दुनिया में ऐसी भी कई जगह हैं जहां पर 12 साल बीतने के बाद लड़की खुद ही लड़का बन जाती है.
 
जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि डोमिनिकन गणराज्य के दक्षिण पश्चिमी में सालिनास नाम का एक ऐसा गांव हैं जहां पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस गांव में प्रकृति के कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिलते हैं जिनके बारे में किसी ने शायद ही सुना होगा. इस गांव में लड़कियां जैसे ही 12 साल की होती हैं उनकी जिंदगी बदलने लगती है. इसकी वजह यह है कि लड़की इस उम्र के बाद लड़कों के रूप में बदल जाती है.
 
हालांकि इसे मानना किसी के लिए आसान नहीं है लेकिन जब इस बारे में जांच की गई तो इस सच सभी को हैरान कर दिया. इस गांव की सच्चाई पर दुनिया में कई डॉक्यूमेंट्री बन चुकी हैं. गांव के बच्चों में इस तरह का बदलाव एक अनुवांशिक विकार के तहत होता है.यहां पर पाए जाने वाले ऐसे बच्चों को ‘गुएवेडोसेस’ कहा जाता है जिसका मतलब है 12 की उम्र में लिंग.
 
इस वजह से होता है ऐसा-
ऐसे बच्चे जब मां की पेट में होते हैं तो उनके अंदर एक एंजाइम की कमी होती है. जिसकी वजह से उनके अंदर मेल आर्गन नहीं बन पाता है. जिसके चलते उन्हें फीमेल समझा जाता है लेकिन 12 साल होते ही उनके अंदर पुरुष डिहाइड्रो टेस्टोसटेरोन डेवलप सेक्स हारमोन डेवलप होने लगता है जिसके चलते उसके मेल आर्गन डेवलप हो जाते हैं.

Tags