Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ये हैं 7 ऐसे भारतीय रेलवे स्टेशन जिनके नाम पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

ये हैं 7 ऐसे भारतीय रेलवे स्टेशन जिनके नाम पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

हम सभी रेलवे से सफर करते हैं लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिससे पढ़कर आप सभी हंस-हंस कर लौट पौट हा जाएंगे.

Railway Stations, Indian Railway, Bibinagar Railway Station, Diwana Railway Station, Mahbubnagar Railway Station, Sali Railway Station,Nana Railway Station,
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2017 08:35:46 IST
नई दिल्ली : हम सभी रेलवे से सफर करते हैं लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जिससे पढ़कर आप सभी हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे. देश में कई ऐसे स्टेशन हैं जिनके नाम काफी अजीबो-गरीब हैं और इन नामों को पढ़ने के बाद शायद ही आप अपनी हंसी को कंट्रोल कर पाएंगे. आइए जानते हैं आखिर क्या हैं इन स्टेशनों के नाम.
 
1) महबूबनगर
 
महबूबनगर रेलवे स्टेशन तेलंगाना के महाबूबनगर में एक भारतीय रेलवे स्टेशन है. यह हैदराबाद-ढोन खंड पर स्थित है और दक्षिण रेलवे रेलवे क्षेत्र के हैदराबाद रेलवे डिवीजन के तहत इसका संचालन किया जाता है. महबूबनगर रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड – MBNR है.
 
Inkhabar
 
2)  साली 
 
साली रेलवे स्टेशन राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित है. साली रेलवे स्टेशन के पास गहलोत, साखुन स्टेशन हैं. इसके पास अजमेर सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन है. साली रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड – SALI है.
 
Inkhabar
 
3) दीवाना
 
दीवाना रेलवे स्टेशन हरियाणा के पानीपत शहर में स्थित है, यह उत्तरी रेलवे दिल्ली के अंतर्गत आता है. इसके पड़ोसी स्टेशनों में बिन्जोल हॉल्ट, पानीपत जंक्शन जैसे रेलवे स्टेशन आते हैं. दीवाना रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड – DWNA है.
 
Inkhabar
 
4) बाप
 
बाप रेलवे स्टेशन राजस्थान के जोधपुर में स्थित है. इस स्टेशन के पास मल्हार और Sird स्टेशन हैं. इन सभी स्टेशन के पास जोधपुर जंक्शन प्रमुख रेलवे स्टेशन है. बाप रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड – BAF है.
 
Inkhabar
 
5) नाना
 
नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है. नाना रेलवे स्टेशन के पास कोठार, केशवगंज स्टेशन हैं. इसके पास उदयपुर सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन है. नाना रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड – NANA है.
 
Inkhabar
 
6) सहेली
 
सहेली रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में स्थित है. इसके पास किरतागढ़, कला आखर स्टेशन है. सहेली रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड – SAHL है.
Inkhabar
 
7) बीबीनगर
 
बीबीनगर एक रेलवे स्टेशन है जो भुवनगिरी (तेलंगाना) जिले के बीबीनगर में स्थित है. ये स्टेशन सिकंदराबाद, गुंटूर और सिकंदराबाद के बीच है.बीबीनगर रेलवे स्टेशन का स्टेशन कोड – BN है.
 
Inkhabar
 

Tags