Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जब पुलिल ने तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों के सामने बीच सड़क पर रोक दी अपनी कार और…

जब पुलिल ने तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों के सामने बीच सड़क पर रोक दी अपनी कार और…

चीन की सड़क पर गाड़ियां अपनी रफ्तार से चल रही होती हैं. गाड़ियों के सिवा वहां कुछ भी नहीं होता, मगर उन्हीं चलती गाड़ियों के सामने बीच रास्ते पर एक पुलिस की गाड़ी रुकती है. दूसरे गाड़ी वाले हैरान हो जाते हैं कि आखिर पुलिस की गाड़ी बीच रास्ते में रुकी क्यों, मगर कुछ ही देर में वो जो देखते हैं, वो हैरान करने वाला होता है.

Police Officer, Police Van, China, Traffic, Vehicles, Help For Old, Amazing Moment, Parking, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 12, 2017 13:28:42 IST

नई दिल्ली: चीन की सड़क पर गाड़ियां अपनी रफ्तार से चल रही होती हैं. गाड़ियों के सिवा वहां कुछ भी नहीं होता, मगर उन्हीं चलती गाड़ियों के सामने बीच रास्ते पर एक पुलिस की गाड़ी रुकती है. ट्रैफिक रूक जाती है. दूसरे गाड़ी वाले हैरान हो जाते हैं कि आखिर पुलिस की गाड़ी बीच रास्ते में रुकी क्यों, मगर कुछ ही देर में वो जो देखते हैं, वो हैरान करने वाला होता है.

दरअसल, भीड़-भाड़ वाली सड़क पर गाड़ियों का सिलसिला रुक नहीं रहा था. एक बुढ़ी महिला गाड़ियों के थमने का इंतजार कर रही थी, मगर गाड़ियों के न रूकने से वो सड़क पार नहीं कर पा रही थी. उस बुजुर्ग महिला पर पुलिस की नजर पड़ती है. उस महिला को रास्ता पार कराने के लिए वो एक अनोखा तरीका आपनाते हैं.
 
पुलिस अपनी गाड़ी को बीच रास्ते पर खड़ी कर देती है, ताकि आने-जाने वाली गाड़ियां रुक सके. उसके बाद उसमें से एक पुलिस वाला बाहर निकलता है और उस बुजुर्ग को सहारा देते उसका हाथ पकड़कर सड़क पार करवा देता है. इस पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए गाड़ियां रुक जाती हैं और सभी हैरानी जताने लगते हैं.
 
बता दें कि इस वीडियो को पीपल्स डेली चाइना ने ट्वीट कर पोस्ट किया है. इस वीडियो को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. जो लोग सोचते हैं कि पुलिस कहीं भी अपनी गाड़ी पार्क कर सकती है, तो वैसे लोगों के लिए बेहतरीन उदाहरण कहीं भी नहीं मिलेगा. 

Tags