Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बाप, सहेली और साली के बाद अब ये मजेदार नाम वाले रेलवे स्टेशन हो रहे हैं वायरल

बाप, सहेली और साली के बाद अब ये मजेदार नाम वाले रेलवे स्टेशन हो रहे हैं वायरल

रेलवे का सफर कई मायने में रोचक और मजेदार होता है. ट्रेन में सफर करते वक्त ऐसे-ऐसे जगहों के नाम देखने को मिलते हैं, जिस पर पहली नजर में विश्वास कर पाना बड़ा मुश्किल होता है. सच कहूं तो आज जिन स्टेशन्स के नाम मैं बताने वाला हूं उसके बारे में आपने सपने में नहीं सोचा होगा कि रेलवे स्टेशन्स के नाम भी भला ऐसे होते हैं?

Funny Names Of Railway Stations, Railway stations in India, Bhainsa Railway station, Badka railway station, Kala Bakra Railway station, Ib Railway station, Singapur Road Railway station
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2017 17:13:56 IST

नई दिल्ली: रेलवे का सफर कई मायने में रोचक और मजेदार होता है. ट्रेन में सफर करते वक्त ऐसे-ऐसे जगहों के नाम देखने को मिलते हैं, जिस पर पहली नजर में विश्वास कर पाना बड़ा मुश्किल होता है. सच कहूं तो आज जिन स्टेशन्स के नाम मैं बताने वाला हूं उसके बारे में आपने सपने में नहीं सोचा होगा कि रेलवे स्टेशन्स के नाम भी भला ऐसे होते हैं?

देश में कुछ रेलवे स्टेशन्स के नाम इतने मजेदार होते हैं कि लोग उसके नेमप्लेट के साथ फोटो लेना नहीं भूलते हैं. पिछली बार हमने आपके देश के कुछ मजेदार रेलवे स्टेशन्स के नाम बताये थे. जिसमें ज्यादा रिश्तेदारों के नाम से थे. मगर इस बार जो हम आपको रेलवे स्टेशन्स के नाम से रूबरू करवाने वाले हैं वो इतने मजेदार हैं कि आप हंसते-हंसते पागल भी हो सकते हैं.

1. छाता, उत्तर प्रदेश

Inkhabar

2. बाढ़, बिहार

Inkhabar

3. बावली, उत्तर प्रदेश

Inkhabar

4. IB, ओडिशा

Inkhabar

5. काला बकरा, पंजाब
 
Inkhabar
 
6. बिल्ली जंक्शन, उत्तर प्रदेश
 
Inkhabar
 
7. सिंगापुर रोड, ओडिशा
 
Inkhabar
 
8. भैंसा, मथुरा, उत्तर प्रदेश
 
Inkhabar
 
9. बड़का, उत्तर प्रदेश
 
Inkhabar
 
अगर आप इन स्टेशन्स पर नहीं गये, तो इस पोस्ट को शेयर करें, दोस्तों को बताएं और फिर एक ट्रिप लगाकर आएं. 

Tags