Inkhabar

ये है ‘पानी और आग’ के प्राकृतिक प्यार का अनोखा संगम, देखें Video

आज हम आपके लिए एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं जो पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ ट्रेंड भी कर रही है, आज से पहले शायद ही आपने आग और पानी के ऐसे मिलने को देखा होगा.

Volcano,Fire,Water, Viral Video, Tourist, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2017 07:28:44 IST
नई दिल्ली : आज हम आपके लिए एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं जो पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ ट्रेंड भी कर रही है, आज से पहले शायद ही आपने आग और पानी के ऐसे मिलने को देखा होगा.
 
इस दुनिया में कई ऐसे अजूबे हैं जो देखने में काफी अद्भुत हैं, आज हम आपको एक ऐसे ही अजूबे से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं जिस बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो या उसे देखा हो. हम जिस अजूबे की बात कर रहे हैं कि उसने देखने के बाद आपको भी खुद की आंखों पर एक पल के लिए यकीन कर पाना मुश्किल होगा. 
 
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे पानी और आग का मिलन हो रहा है. ये नजारा देखने में काफी खुबसूरत लग रहा होगा लेकिन इसके पास जाना उतने ही खतरनाक साबित हो सकता है. इस वीडियो में कुछ पर्यटक इस नजारे की तस्वीरें और वीडियो लेते भी नजर आ रहे हैं, पर्यटकों की ओर से ली गई इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ज्वालामुखी तेजी से पानी में जाकर मिल रहा है. 
 
आग और पानी के इस अद्भुत नजारे के मिलन के बाद चारों और सिर्फ धुआं ही धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. ज्वालामुखी पानी में गिरने के वजह से पानी को छु पाना भी काफी मुश्किल है, अब आपके भी जहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये जगह है तो है कहां? इस वीडियो को देख अपने इस सवाल का जवाब वीडियो में ढूंढने की कोशिश करें…
 
 
 
 

Tags