Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO : सैकड़ों खतरनाक सांपों के बीच खड़ा ये शख्स कुछ ऐसा करता है कि उसे देख आपकी रूह कांप उठेगी!

VIDEO : सैकड़ों खतरनाक सांपों के बीच खड़ा ये शख्स कुछ ऐसा करता है कि उसे देख आपकी रूह कांप उठेगी!

जरा सोचिये कि अगर आपके सामने एक सांप आ जाए और आप पर हमला कर दे, तो आप क्या करेंगे? मुझे पता है कि आप सांप को देखते ही थर-थर कांपने लगेंगे. मगर एक शख्स के सामने एक नहीं बल्कि सैकड़ों सांप होते हैं, फिर जो होता है वो हैरान कर देगा.

Cobra snakes, dangerous snakes, wells, shocking videos, viral videos, India news
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2017 16:36:10 IST

नई दिल्ली: जरा सोचिये कि अगर आपके सामने एक सांप आ जाए और आप पर हमला कर दे, तो आप क्या करेंगे? मुझे पता है कि आप सांप को देखते ही थर-थर कांपने लगेंगे. मगर एक शख्स के सामने एक नहीं बल्कि सैकड़ों सांप होते हैं, फिर जो होता है वो हैरान कर देगा.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपकी रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी है. बताया जा रहा है कि ये शख्स सांपों का शो दिखाता है. ये अपने हर शो में एक नया कोबरा दिखाता है. इस वीडियो में भी वो एक नए कोबरा की तलाश कर रहा है.
 
जी हां, कुएं जैसी जगह पर हजारों सापों के बीच में ये शख्स कोबरा की तलाश में है. देखने से ही ये सांप इतने खतरनाक लग रहे हैं कि ये एक बार अगर किसी को डंस लें, तो वो पानी भी नहीं मांग पायेगा. डंसने के बाद तो किसी की भी मौत निश्चित है.
 
इस वीडियो को फन किक ऐस नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये सांप इस शख्स को देखकर कैसे फुंफकारता है. उसके फुंफकारने की आवाज भी आप सुन सकते हैं. सांप जब इस शख्स को काटने दौड़ता है, तो उसे रस्सी की तरह ये शख्स फेंक देता है. 
 
ये वीडियो जितना खतरनाक और भयावह है, उतना ही इस शख्स के लिए दिलेरी वाला भी है. इस वीडियो को अब तक एक करोड़ 47 लाख लोगों ने देख लिया है. 
 
आप भी देखें ये वीडियो: 

Tags