Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO : देखते ही देखते सांप को निगल गया दूसरा सांप, लोगों के उड़े होश

VIDEO : देखते ही देखते सांप को निगल गया दूसरा सांप, लोगों के उड़े होश

अब तक का सबसे खतरनाक ही नहीं बल्कि ये नायाब वीडियो है. शायद ऐसी घटना को आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. जी हां, क्या आपने कभी किसी सांप को दूसरा सांप निगलते देखा है, वो भी तब जब वो सांप भी उसी आकार का हो, जिसने उसने निगला है? सच कहूं, तो इस वीडियो को देखकर आपका शरीर सिहर उठेगा.

Snake, Regurgitates, Live Snake, dangerous Snake, Viral Video, Youtube, Sovial Media, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2017 14:21:52 IST

नई दिल्ली : अब तक का सबसे खतरनाक ही नहीं बल्कि ये नायाब वीडियो है. शायद ऐसी घटना को आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. जी हां, क्या आपने कभी किसी सांप को अन्य जिंदा सांप निगलते देखा है, वो भी तब जब वो सांप भी उसी आकार का हो, जिसने उसने निगला है? सच कहूं, तो इस वीडियो को देखकर आपका शरीर सिहर उठेगा. 

दरअसल, यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो में पहले एक खतरनाक सांप दिखता है. उसे देखकर लगता ही नहीं कि यहां कोई दूसरा सांप भी है. मगर कुछ ही सेकंड बाद जब एक और खतरनाक सांप दिखता है. लेकिन जहां से ये सांप दिखता है, उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
 
काला सांप पूरी तरह से एक बड़े सांप को निगल जाता है और उसे अपने शरीर में फिट कर लेता है. लेकिन निगले हुए सांप की लंबाई और मुटाई इतनी ज्यादा होती है कि उसे शरीर में पचा पाना उस सांप के लिए मुश्किल हो जाता है. इसलिए वो अपने शरीर से पूरे निगले हुए सांप को बाहर निकाल देता है. 
 
सांप को बाहर निकालने के बाद शिकारी सांप वहां एक पल भी नहीं रूकता है और सीधे वहां से खिसक लेता है. लेकिन हैरानी तो तब होता है, जब शिकार हुआ सांप एकदम जिंदा और सुरक्षित होता है. सच कहूं तो इस वीडियो को देखकर आपके रातों की नींद हराम हो जाएगी. 
 
देखिये ये खतरनाक वीडियो:   

Tags