Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ देखी ना देखी, मगर यूट्यूब पर वायरल हो रहे ‘हाफ कामवाली’ वीडियो को जरूर देखें

‘हाफ गर्लफ्रेंड’ देखी ना देखी, मगर यूट्यूब पर वायरल हो रहे ‘हाफ कामवाली’ वीडियो को जरूर देखें

नई दिल्ली : हाफ गर्लफ्रेंड का नाम तो आपने सुना ही होगा, क्या आपने कभी हाफ कामवाली का नाम सुना है? जी हां, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड भले ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर तो सिर्फ हाफ कामवाली के ही चर्चे हैं. जी हां, सोशल […]

Half kaamwali, Youtube Video, Viral Video, Half Girlfriend, What the Fukery Video, Social Media, Trendig Video, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2017 17:31:12 IST

नई दिल्ली : हाफ गर्लफ्रेंड का नाम तो आपने सुना ही होगा, क्या आपने कभी हाफ कामवाली का नाम सुना है? जी हां, अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड भले ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर तो सिर्फ हाफ कामवाली के ही चर्चे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो हाफ गर्लफ्रेंड की नहीं है, बल्कि हाफ कामवाली की है.

दरअसल, दो बैचलर्स होते हैं. वो अपने कमरे को ठीक-ठाक से नहीं रख पाते हैं, जिसके कारण उन्हें एक कामवाली की जरूरत पड़ती है. वो कामवाली की तलाश जारी कर देते हैं. इसके लिए ये दोनों बैचलर्स अपने घर के बाहर एक बोर्ड भी लगा देते हैं. उस बोर्ड को पढ़कर एक कामवाली आती तो है, लेकिन उसकी बात सुनकर इन दोनों बैचलर्स के होश उड़ जाते हैं. 
 
अगर आप सोच रहे हैं कि वो कामवाली डिमांड करती है, तो आप गलत हैं. दरअसल, कामवाली काम करने को राजी तो हो जाती है, मगर पता नहीं कहां से उसके ऊपर हाफ गर्लफ्रेंड का खुमार होता है कि वो भी बैचलर्स के सामने हाफ कामवाली बनने का शर्त रखती है. बेचारे ये दोंनों बैचलर्स किसी तरह उसे हाफ कामवाली बनाने को राजी हो जाते हैं.
 
उसके बाद हाफ कामवाली अपने नाम के अनुसार ही ऐसे-ऐसे काम करती है कि इस वीडियो को देख आप लोट-पोट हो जाएंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि ये बैचलर्स जो भी काम बोलते हैं, उसका वो आधा ही करती है. जैसे हाफ ग्लास पानी, हाफ कमरे की सफाई, पैंट-शर्ट में से किसी एक की सफाई. मतलब वो खाना भी हाफ ही बनाती है. सब्जी बनाएगी, तो रोटी नहीं और रोटी बनाएगी तो सब्जी नहीं. 
 
इस वीडियो में हाफ कामवाली के नखरे को देखकर आप हंस-हंस कर न सिर्फ पागल होंगे, बल्कि इस हाफ कामवाली के सामने हाफ गर्लफ्रेंड को भी भूल जाएंगे. इस वीडियो को What The Fukrey ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. ये वीडियो इतना मजेदार है कि अब तक इस वीडियो को महज कुछ घंटों में 70 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
 
देखें ये वीडियो :

Tags