VIDEO : यूट्यूब पर ‘घपलेबाज को पकड़ो’ वीडियो मचा रहा है तहलका
VIDEO : यूट्यूब पर ‘घपलेबाज को पकड़ो’ वीडियो मचा रहा है तहलका
यूट्यूब पर हर दिन कुछ ऐसे वीडियो ट्रेंड हो जाते हैं, जो न सिर्फ मजेदार होते हैं, बल्कि हैरान करने वाले भी होते हैं. यूट्यूब पर बीबी की वाइन्स चैनल के नाम से भुवन इतने ज्यादा फेमस हैं कि वो कोई भी वीडियो अपलोड करते हैं, वो तुरंत वायरल हो जाती हैं. इस बार भुवन का नया वीडियो काफी तहलका मचा रहा है.
नई दिल्ली : यूट्यूब पर हर दिन कुछ ऐसे वीडियो ट्रेंड हो जाते हैं, जो न सिर्फ मजेदार होते हैं, बल्कि हैरान करने वाले भी होते हैं. यूट्यूब पर बीबी की वाइन्स चैनल के नाम से भुवन इतने ज्यादा फेमस हैं कि वो कोई भी वीडियो अपलोड करते हैं, वो तुरंत वायरल हो जाती हैं. इस बार भुवन का नया वीडियो काफी तहलका मचा रहा है.
बीबी की वाइन्स में इस बार का वीडियो काफी शानदार है. दरअसल, भुवन के टीटू मामा के साथ एक ऐसी घपले बाजी होती है कि वो परेशान हो जाते हैं. तब घपले बाज को पकड़ने के लिए भुवन और उसके दोस्त जाल बिछाते हैं. घपले बाज को पकड़ने के लिए ये लोग ऐसी-ऐसी चीजें करते हैं, जिन्हें देखकर आप हंस-हंस के पागल हो जाएंगे.
बता दें कि यूट्यूब पर बीबी की वाइन्स में घपलेबाज को पकड़ो वीडियो नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे लोग न सिर्फ देख रहे हैं, बल्कि पसंद भी कर रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को 42 लाख लोगों ने देख लिया है.
मामा के घपलेबाज को पकड़ने के लिए भुवन ऐसा जाल बिछाता है कि उसे देखकर न सिर्फ आप हैरान होंगे, बल्कि हंस-हंस के लोट-पोट हो जाएंगे.