Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मजदूर भाईयों के इस ‘बाहुबली’ ने ईंटों के ढेर को ऐसे उठाया कि वीडियो हो गया वायरल

मजदूर भाईयों के इस ‘बाहुबली’ ने ईंटों के ढेर को ऐसे उठाया कि वीडियो हो गया वायरल

क्या आपने कभी सोचा है कि जिस घर में आप बड़े आराम से रहते हैं, उसे बनाने में मजदूरों की क्या हालत होती है? मगर वो मजदूर ही होता है, जो पेट की आग को शांत करने के लिए बड़ा से बड़ा बोझ उठाकर काम करता है. दरअसल, यूट्यूब पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मजदूर एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 31 ईंटों को अपने सिर पर उठा लेता है.

Bricks, laborers, workers, home, bricks burden, Social media, Youtube video, Trending video, Viral video, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2017 15:14:01 IST

नई दिल्ली : क्या आपने कभी सोचा है कि जिस घर में आप बड़े आराम से रहते हैं, उसे बनाने में मजदूरों की क्या हालत होती है? मगर वो मजदूर ही होता है, जो पेट की आग को शांत करने के लिए बड़ा से बड़ा बोझ उठाकर काम करता है. दरअसल, यूट्यूब पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मजदूर एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे 31 ईंटों को अपने सिर पर उठा लेता है.

जी हां, आप भले ही इस बात को जान आश्चर्य में पड़ जाएंगे मगर ये मजदूर जिस तरह से इतने सारे ईंटों को एक बार में उठा लेता है, उसे देख न सिर्फ सलाम करेंगे, बल्कि इसे बाहुबली से कम भी नहीं मानेंगे. सच कहूं तो ये मजदूर भाइयों के बाहुबली से कम नहीं है. 
 
आपने बहुत से मजदूरों को देखा होगा, मगर एक बार में इतने ईंटों को अपने माथे पर उठाने वाले बाहुबली मजदूर को नहीं देखा होगा. ये जिस तकनीक से 31 ईंटों को अपने सिर पर उठाता है, वो काफी लाजवाब है. हालांकि, इस वीडियो को देखकर एक तरह से आपका दिल भी पसीज जाएगा. 
 
यूट्यूब पर ये वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. टैलेंट तड़का चैनल ने इसे अपलोड किया है और अब तक इस वीडियो को 7 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. ये वीडियो इतना दिल को छूने वाला है कि आप इसे शेयर किये बिना नहीं रहेंगे और इस मजदूर के लिए कहेंगे- जय माहिष्मति.
 
आप भी देखिये ये वीडियो : 

Tags