Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इस तस्वीर में छुपा है एक ऐसा रहस्य, जिसे सुलझाने के लिए बाज की नजर चाहिए

इस तस्वीर में छुपा है एक ऐसा रहस्य, जिसे सुलझाने के लिए बाज की नजर चाहिए

आपकी नजर अगर तेज है, तभी इस खबर को पढ़ें. पिछले कई दिनों से एक तस्वीर पूरी दुनिया में अपने अनोखेपन की वजह से तहलका मचा रही है. इस तस्वीर में एक ऐसा रहस्य छुपा है, जिसे ढूंढ पाने में सबकी नजरें फेल हो रही हैं. चार लड़कियों की ये तस्वीर में कुछ ऐसा दिख रहा है, जिसे बाज की नजर वाले इंसान भी नहीं ढूंढ पा रहे है.

Mystery in pic, Viral Image, beautiful Girls, Social Media, Going Viral, Khabar zara hatkar, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2017 17:18:08 IST

नई दिल्ली : आपकी नजर अगर तेज है, तभी इस खबर को पढ़ें. पिछले कई दिनों से एक तस्वीर पूरी दुनिया में अपने अनोखेपन की वजह से तहलका मचा रही है. इस तस्वीर में एक ऐसा रहस्य छुपा है, जिसे ढूंढ पाने में सबकी नजरें फेल हो रही हैं. चार लड़कियों की ये तस्वीर में कुछ ऐसा दिख रहा है, जिसे बाज की नजर वाले इंसान भी नहीं ढूंढ पा रहे है.

तस्वीर को सोशल मीडिया के Imgur प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर को शेयर करने वाले लोगों को चुनौती दी है. और कहा है कि इस तस्वीर में कुछ गड़बड़झाला है, जिसे समझने की जरूरत है. अगर आप इतने ज्यादा उतावले हो रहे हैं, तो इस तस्वीर को गौर से देखें.
 
Inkhabar
 
क्या आपको इस तस्वीर में कुछ गड़बड़ी दिखी? भला इतनी आसानी से दिखेगी भी कैसे. अगर इतना आसान होता, इस तस्वीर के रहस्य को सुलझा पाना तो फिर ये इंटरनेट की दुनिया में धमाल क्यों मचाती. 
 
दरअसल, इस फोटो में कुछ ऐसा दिख रहा है, जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. तस्वीर को गौर से देखने पर आप पाएंगे कि तस्वीर में चार लड़कियां साथ में फोटो के लिए पोज देती दिख रही हैं. फोटो देखकर लगता है कि ये सड़क के किनारे की है. इस तस्वीर में सबकुछ ठीक है. मगर एक चीज ऐसी है, जो हैरान कर रही है.  
 
Inkhabar
 
गौर से देखने पर आप पाएंगे कि तस्वीर में चारों लड़कियों के पीछे जो चेहरे दिखाई दे रहे हैं, उन सब की शक्ल एक जैसी ही है. जी हां, यही वो रहस्य है. लोग ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर सबकी शक्ल एक जैसी कैसे हो सकती है. हालांकि, ये तस्वीर कहां की है ये कोई नहीं जानता. साथ ही इस फोटो में फोटोशॉप का कमाल है या नहीं इसकी पुष्टि भी नहीं की जा सकती. 

Tags