Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कमसिन दिखने वाली 70 साल की ये दादी अपनी खूबसूरती से इंटरनेट पर मचा रही हैं तहलका

कमसिन दिखने वाली 70 साल की ये दादी अपनी खूबसूरती से इंटरनेट पर मचा रही हैं तहलका

सोशल मीडिया पर एक शख्स की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसकी उम्र का अंदाजा लगाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. जी हां, 70 साल की दादी मां की तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. आप इस दादी की तस्वीर देखकर हैरान रह जाएंगे और आपको कहीं से ये 70 साल की नहीं दिखेंगी.

Australian Grandmother, 70 years old Woman, carolyn hartz, Beautiful woman, Age, No sugar, Entrepreneur, YouTube, Social Media, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2017 15:00:18 IST
नई दिल्ली:  सोशल मीडिया पर एक शख्स की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसकी उम्र का अंदाजा लगाना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. जी हां, 70 साल की दादी मां की तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. आप इस दादी की तस्वीर देखकर हैरान रह जाएंगे और आपको कहीं से ये 70 साल की नहीं दिखेंगी. 
 
Inkhabar
 
दरसअल, ऑस्ट्रेलिया की ये महिला कैरोलीन हार्ट्ज़ हैं, जिनकी उम्र 70 साल है. बिकिनी में उनकी इस तस्वीर को देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि इनकी उम्र 70 साल होगी. हैरान करने वाली बात ये है कि उनके चार पोते-पोतियां हैं. मगर इस तस्वीर को देखने के बाद कोई इस बात पर विश्वास करने को तैयार ही नहीं है. 
 
Inkhabar
 
हैरान करने वाली बात ये है कि लोग जहां 70 साल की उम्र में मरने की स्थिति में होते हैं, वहीं कौरोलीन ना सिर्फ फिट हैं बल्कि दिखने में भी कम उम्र लगती हैं और बेहद सुंदर हैं. अगर वो इन तस्वीरों में भी इनती खूबसूरत लग रही हैं, तो इसकी वजह उनका खान-पान है. 
 
Inkhabar
 
इसके अलावा उन्होंने अपनी खूबसूरती और फिटनेस का राज शुगर को भी बताया है. जी हां, पिछले 30 साल में कैरोलीन ने शुगर से बना कुछ भी नहीं खाया है. यही वजह है कि वो 70 साल की होने के बावजूद 25 की दिखती हैं. 
 
बता दें कि आज से 30 साल पहले जब कैरौलीन 40 साल की थीं, तभी वो डायबिटिज से ग्रसित हो गई थीं. तब वो खाना खूब खाती थीं और खाने से खूब प्यार करती थीं. वो मीठा खाना भी खूब पसंद करती थीं. मगर जब शरीर में डायबिटिज के लक्षण दिखे तो उन्होंने सारी जिंदगी मरीज की बिताना स्वीकार नहीं किया और उसके बाद से ही शुगर से बने सारे सामानों को खाना छोड़ दिया. मात्र एक साल के भीतर ही उनका ब्लड शुगर नॉर्मल हो गया. 
 
इतना ही नहीं, उसके बाद ये एक उद्यमी बन गईं और एक आर्टिफिशियल स्वीटनर कंपनी खोल ली, जहां बिना शुगर के प्रोडक्ट्स बनाये जाते हैं. बता दें कि कैरोलीन अपने डाइट पर ध्यान रखने के अलावा 8 घंटा सोती हैं और हर रोज सुबह टहलने जाती हैं. 

Tags